केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के राहत प्रदान करने के लिए हिमाचल के साथ मजबूती से खड़ी हैः नड्डा

केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के राहत प्रदान करने के लिए हिमाचल के साथ मजबूती से खड़ी हैः नड्डा

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 09:44 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 09:44 PM IST

शिमला, 24 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के बाद 20 दिनों के भीतर नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल भेजे हैं।

केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

नड्डा ने एक बयान में कहा कि शाह ने हिमाचल प्रदेश में बचाव और राहत कार्यों के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीमों को तुरंत रवाना किया। हिमाचल में हाल ही में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया था।

नड्डा ने भाजपा सांसदों और विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बृहस्पतिवार को शाह और केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और बारिश से भारी तबाही का सामना कर रहे हिमाचल प्रदेश के लिए सहायता की मांग की।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार बिना किसी भेदभाव के राहत प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश के साथ मजबूती से खड़ी है।

केंद्र ने राज्य में मरम्मत कार्यों की बहाली और पुनर्वास कार्यों के लिए 2,006 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश