सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख ने अखनूर सेक्टर में सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख ने अखनूर सेक्टर में सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 07:50 PM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 07:50 PM IST

जम्मू, 21 फरवरी (भाषा) सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिन्द्र कुमार ने शुक्रवार को सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर का दौरा किया।

लेफ्टिनेंट जनरल कुमार के साथ जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा भी थे।

सैन्य कमांडर का अखनूर दौरा संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा एक आईईडी विस्फोट किये जाने के 10 दिन बाद हुआ है। इस विस्फोट में सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट एक कैप्टन सहित दो सैन्यकर्मी मारे गए थे।

उधमपुर स्थित उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सेना के कमांडर ने अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थिति का जायजा लिया। उन्हें पिछले कुछ हफ्तों के दौरान सेना द्वारा उठाए गए आक्रामक रुख और निवारक उपायों के बारे में जानकारी दी गई।”

भाषा प्रशांत संतोष

संतोष