कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए अपना 230वां उम्मीदवार भी घोषित किया
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए अपना 230वां उम्मीदवार भी घोषित किया
नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को आमला सीट से मनोज मल्वे को उम्मीदवार घोषित किया।
इसी के साथ कांग्रेस ने सभी 230 विधानसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
आमला विधानसभा क्षेत्र राज्य के बैतूल जिले में आता है और पिछली बार कांग्रेस यहां हार गई थी।
कांग्रेस ने इससे पहले दो बार में 229 उम्मीदवार घोषित किए थे।
कांग्रेस ने 19 अक्टूबर को 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिनमें तीन सीट पर बदले गए उम्मीदवारों के नाम भी शामिल थे।
नवरात्रि के पहले दिन 15 अक्टूबर को जारी कांग्रेस के 144 उम्मीदवारों की पहली सूची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समेत 69 विधायकों के नाम शामिल थे।
टेलीविजन धारावाहिक में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्रम मस्ताल को कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है, जहां से वह वर्तमान में विधायक हैं।
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
भाषा हक अविनाश दिलीप
दिलीप

Facebook



