देश का जेन जेड सृजनशीलता से भरा, सरकार को उसके सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है : प्रधानमंत्री मोदी

देश का जेन जेड सृजनशीलता से भरा, सरकार को उसके सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है : प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 08:18 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत का ‘जेन जेड’ सृजनात्मकता और ऊर्जा से भरा हुआ है और उसे जोखिम लेने से पीछे नहीं हटना चाहिये क्योंकि सरकार को उसके सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है

विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद के समापन समारोह में देश विदेश से आये युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ,‘‘ बहुत कम समय में यह संवाद इतना बड़ा मंच बन गया है जहां देश के विकास की दिशा तय करने में युवाओं की सीधी भागीदारी होती है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ दुनिया के अनेक देशों में थिंकटैंक शब्द प्रचलित है। इसकी चर्चा होती है और इसका प्रभाव भी बहुत होता है। मैंने आज जो प्रेजेंटेशन देखें और जिस तरह से कड़ी प्रतिस्पर्धाओं के बाद आप यहां तक आये हैं, इसने दुनिया में अनोखे थिंकटैंक के रूप में जगह बनाई है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ,‘‘ जिन विषयों पर आपने चर्चा की है खासकर महिला नीति विकास और लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी जैसे गंभीर विचारों पर प्रस्तुति प्रशंसनीय है । यह दिखाता है कि भारत में जेन जेड का मिजाज क्या है । भारत का जेन जेड कितनी सृजनात्मकता से भरा हुआ है ।’’

उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है और राष्ट्र सर्वप्रथम की भावना के साथ जीने के लिये उनका जीवन प्रेरणास्पद है।

उन्होंने कहा ,‘‘ स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी हर युवा के लिये प्रेरणा हैं। हमारे जीवन का लक्ष्य क्या है, कैसे हम राष्ट्र सर्वप्रथम की भावना के साथ अपना जीवन जियें। इस दिशा में स्वामी विवकानंद का जीवन हमारे लिये प्रेरक है । उनका स्मरण करते हुए हम हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं और इस दिन को भी विकसित भारत युवा संवाद के लिये चुना गया है।’’

उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में उनकी सरकार ने स्टार्टअप और डिजिटल क्रांति के जरिये युवाओं के लिये असीम अवसर पैदा किये और इस दिशा में लगातार काम कर रही है ।

उन्होंने कहा,‘‘ हमें युवाओं के सामर्थ्य पर भरोसा है इसलिये हमने पिछली सरकारों से अलग राह चुनी जिससे स्टार्टअप क्रांति ने गति पकड़ी। स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसी पहल की गई। ऐसे क्षेत्र जहां पहले सिर्फ सरकार की चलती थी, उन्हें युवा उद्यमियों के लिये खोला गया।’’

विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद भारत के युवाओं को नेतृत्व के लिये तैयार करने का राष्ट्रीय मंच है। नौ से 12 जनवरी तक भारत मंडपम में आयोजित इस संवाद में विभिन्न स्तर पर देश भर के 50 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया ।

राष्ट्रीय डिजिटल क्विज, निबंध लेखन और प्रदेश स्तरीय विजन प्रेजेंटेशन समेत तीन स्तर की चयन प्रक्रिया के बाद तीन हजार युवा यहां पहुंचे ।

भाषा

मोना नरेश

नरेश