छेड़छाड़ करने पर शख्स को मिला ‘करारा जवाब’, बेजुबान ने सिखाई ऐसी सबक कि याद आ गई नानी! देखें वायरल वीडियो
छेड़छाड़ करने पर शख्स को मिला 'करारा जवाब', बेजुबान ने सिखाई ऐसी सबक कि याद आ गई नानी! The cow taught such a lesson to the person
Viral Video
Viral Video: कई लोग इतनी हद तक क्रूरता पर उतर आते हैं कि बेजुबानों पर जुल्म करने से भी नहीं हिचकते। लेकिन फिर जब कुदरत जवाब देती है तो कोई बचाने भी नहीं आता। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग यही कह रहे हैं कि बेजुबान भी कब तक तुम जैसे लोगों की क्रूरता सहेंगे। वायरल वीडियो में एक शख्स पहले गाय को लात मारता और फिर उसकी पूंछ खींचते हुए उसे घसीटता है।
शख्स परेशान करने से बाज नहीं आया तो गाय उसे भी अच्छा सबक सिखाती है। शख्स गाय के गले में रस्सी डाल कर पहले उसे लात मारता है और उसे खींचता है, इसके बाद वह उसकी पूंछ को जोर से खींचता है।
Kalesh With Animal (Cow-Gang Assemble 💪) pic.twitter.com/JaOHU7WjRo
— r/Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 13, 2022
Viral Video: वह बार-बार गाय की पूंछ को खींचता है तो परेशान होकर गाय शख्स पर हमला कर देती है। गाय शख्स को सींग मार कर नीचे गिरा देती है। वह इतने गुस्से में उस पर हमला करती है कि एक पल लगता है कि वो शख्स को मार डालेगी लेकिन गाय ने सबक सिखाकर शख्स को छोड़ दिया।

Facebook



