Yuvak cut off old man Private Part : सनकी युवक ने पहले बुजुर्ग पर बरसाईं लाठियां.. फिर चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट, इस वजह से हुआ पूरा विवाद
Yuvak cut off old man Private Part : सनकी युवक ने पहले बुजुर्ग पर बरसाईं लाठियां.. फिर चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट | Bihar Crime News
Yuvak cut off old man Private Part
गया। Yuvak cut off old man Private Part : बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गया जिले के बेलागंज थाना इलाके में एक युवक ने गांव के एक अधेड़ व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। इतना ही नहीं युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ लाठी डंडे से मारपीट भी की। जैसे ही आसपास के लोग एकत्रित हुए तो मौका देख सनकी युवक फरार हो गया। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल अधेड़ व्यक्ति को बेलागंज सीएचसी में भर्ती कराया। मामला बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंदानी गांव का है।
Yuvak cut off old man Private Part : पीड़ित गणेश भगत ने बताया कि वह टहलने निकला था। इस दौरान गांव का युवक कमाल मियां अचानक आकर उससे उलझ गया और मारपीट करने लगा। इसी बीच उसके सर पर डंडा मार दिया जिससे उसका सर फट गया और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद सनकी युवक ने चाकू से अधेड़ का प्राइवेट पार्ट को काट डाला। चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण दौड़ पड़े। वहीं आरोपी सनकी युवक फरार हो गया।
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक ने अधेड़ के साथ क्यों मारपीट की इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। जानकारी के अनुसार, अधेड़ व्यक्ति का युवक से पहले कोई विवाद नहीं था। युवक सनकी स्वभाव का है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Facebook



