Husband and wife found dead under mysterious circumstances in Lakhimpur Kheri district
Dead Body: रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली का सनसनीखेज वाला मामला सामने आया है। यहां लालगंज इलाके के जंगल में मंगलवार को एक शव क्षत विक्षत स्थिति में मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। सूचित होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के शिनाख्त में जुट गई।
Dead Body: पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज सुबह एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया कि लालगंज इलाके के मलपुरा गांव से करीब 500 मीटर दूर झाड़ी के पास एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झाड़ियों से शव को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार मृतक के पास से सल्फास की एक खाली शीशी भी बरामद की गयी।
Read more: पैदल जा रही लड़की को मनचले ने पीछे से पकड़ा, इज्जत बचाने के लिए आरोपी के इस अंग में…
Dead Body: मृतक की पहचान रोहित सिंह के रूप में की गयी। मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट 23 जुलाई से दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।