Sigachi Industries Blast News/ Image Credit: PTI
हैदराबाद: Sigachi Industries Blast News: तेलंगाना के सिगाछी इंडस्ट्री के फार्मा प्लांट में सोमवार को ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 31 शवों को मलबे से निकाला गया और तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ऐसे में फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
Sigachi Industries Blast News: जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ‘मलबा हटाते समय कई शव मिले हैं। अब तक मलबे से 31 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। बचाव अभियान का अंतिम चरण अभी भी जारी है।’
Sangareddy, Telangana | The death toll in the Sigachi pharma industries explosion in Sangareddy rises to 34: Paritosh Pankaj, Sangareddy SP pic.twitter.com/GvUobXSJgG
— ANI (@ANI) July 1, 2025
Sigachi Industries Blast News: आपको बता दें कि, तेलंगाना के पटानचेरु स्थित सिगाछी केमिकल्स प्लांट में रूटीन ऑपरेशन्स के दौरान एक रिएक्टर में अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में आग लग गई थी। आग लगने से पूरे परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपातकालीन टीमों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट अचानक हुआ, जिससे वहां काम कर रहे श्रमिकों को संभलने का मौका नहीं मिला।