Firozabad News/ Image Credit: Freepik
फिरोजाबाद। Firozabad News: उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद से इस एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को घर बुलाकर तेजाब पिलाया गया। इस क्रूरता के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Firozabad News: दरअसल, यह पूरा मामला सिरसागंज क्षेत्र का है। जहां प्रेमिका के परिजनों ने पहले प्रेमी को घर बुलाकर मारपीट की और इतने से भी मन नहीं भरा तो प्रेमिका के परिजनों ने युवक को तेजाब पिला दिया। प्रेमी की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और युवक से भी पूछताछ शुरू की। वहीं पुलिस ने युवक को संदिग्ध स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।