बच्चों को भी नहीं बख्श रही सरकार.. इन चीजो में भी लगा दी GST, बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान

लोकसभा में कांग्रेस के चार सांसदों का निलंबन वापस लिए जाने के बाद महंगाई पर चर्चा शुरू हुई। रेस (Congress) सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने महंगाई पर चर्चा की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 14 महीनों से महंगाई (Inflation) दर दहाई अंक में है,

बच्चों को भी नहीं बख्श रही सरकार.. इन चीजो में भी लगा दी GST,  बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: August 1, 2022 4:09 pm IST

Manish Tewari On Inflation: लोकसभा में कांग्रेस के चार सांसदों का निलंबन वापस लिए जाने के बाद महंगाई पर चर्चा शुरू हुई। रेस (Congress) सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने महंगाई पर चर्चा की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 14 महीनों से महंगाई (Inflation) दर दहाई अंक में है, यह 30 साल में सबसे ज्यादा है। उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक आसमान छू रहा है। चावल, दही, पनीर और पेंसिल और शार्पनर जैसी दैनिक उपयोग की चीजों पर जीएसटी (GST) बढ़ा है। सरकार ने बच्चों को भी नहीं बख्शा है।

Read More:पुलिस विभाग ने एक बार फिर बड़ा फेरबदल, पुलिस आयुक्‍तों समेत 7 IPS अधिकारियों का तबादला, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश 

मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार ने भले ही अपने बजट में सुधार किया हो, लेकिन इसने देश भर के घरों के बजट को बर्बाद कर दिया है। आज की अर्थव्यवस्था आठ साल के आर्थिक कुप्रबंधन का नतीजा है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार अपना खजाना भरती रही और जनता की जेब कम करती रही।

 ⁠

Read More:घर-घर जाकर ये लोग मांग रहे महिलाओं और परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर, लोगों ने किया पुलिस के हवाले 

महंगाई के मुद्दे को लेकर हुआ था विरोध

महंगाई पर चर्चा से पहले आज कांग्रेस के चार सांसदों का निलंबन वापस लिया गया। विरोध करने और सदन के अंदर तख्तियां ले जाने के लिए कांग्रेस सदस्यों को पिछले सोमवार को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। इन सांसदों ने महंगाई के मुद्दे को लेकर ही विरोध किया था। इन सांसदों का निलंबन वापस लेने के बाद सदन में गतिरोध समाप्त खत्म क्योंकि दोनों पक्ष महंगाई पर चर्चा को तैयार थे।

Read More:मैं डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों में नहीं बैठता…जानिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्यों कही ये बातें

सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा, “मैं सदन के सभी दलों से अनुरोध करूंगा कि तख्तियां सदन के अंदर नहीं लानी चाहिए। अगर सांसदों द्वारा तख्तियां लाई जाती हैं, तो मैं न तो सरकार की सुनूंगा और न ही विपक्ष की और निश्चित रूप से कार्रवाई करूंगा। मैं उन्हें आखिरी मौका दे रहा हूं.” सरकार ने विपक्ष को आश्वासन दिया था कि सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में महंगाई पर चर्चा होगी। लेकिन विपक्षी दलों के विरोध के बीच आज सदन को दिन में दो बार स्थगित करना पड़ा। हालांकि बाद में महंगाई (Inflation) पर चर्चा के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई।

Read More:गन लेकर घूम सकेंगे सलमान खान, कई बार धमकियां मिलने के बाद मिली अनुमति 


लेखक के बारे में