Warrant issued against 6 people including BJP MLA
गुवाहाटी । असम सरकार ने सितंबर 2021 से अब तक नौ जिलों में मंत्रिमंडल की बैठकें आयोजित करने पर 3.68 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। मंत्री रंजीत कुमार दास ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा 1,13,92,399 रुपये दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग में हुई मंत्रिमंडल की बैठक खर्च हुए थे।
विधानसभा में कांग्रेस विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ के प्रश्न का उत्तर देते हुए सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री ने इन नौ जिलों में मंत्रिमंडल की बैठकों के आयोजन पर खर्च की गई राशि के बारे में जानकारी दी। इसी तरह, बोंगाइगांव में हुई बैठक पर 55,54,034 रुपये, जोरहाट में हुई बैठक पर 48,42,173 रुपये जबकि डिब्रूगढ़ की बैठक पर 35,15,912 रुपये खर्च हुए।