सुहागरात के दूसरे दिन अस्पताल पहुंचा दूल्हा, खून से सना हुआ था बेड, यहां लगे 26 टांके तब जाकर बची जान

The groom reached the hospital on the second day of the honeymoon, the bed was stained with blood, 26 stitches were taken here

सुहागरात के दूसरे दिन अस्पताल पहुंचा दूल्हा, खून से सना हुआ था बेड, यहां लगे 26 टांके तब जाकर बची जान

The groom was covered in blood on the day of honeymoon

Modified Date: June 11, 2023 / 02:12 pm IST
Published Date: June 11, 2023 1:58 pm IST

 नागौर। राजस्थान के नागौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां परिवार के सभी सदस्य लड़के की शादी के बाद खुश थे लेकिन जब लड़के की सुहागरात का समय हुआ तब सारी खुशियां दुखों में तब्दील हो गई। दरअसल, एक युवक के साथ अपनी सुहागरात मनाने के पहले कुछ ऐसा हो गया कि वह सीधे अस्पताल के बिस्तर तक पहुंच गया। इतना ही नहीं उसका पूरा शरीर खून से लतपथ हो गया। जिसके बाद युवक की गर्दन पर 26 टांके आए। समय से अस्पताल पहुंचजाने पर उसकी जान भी बच गई।

read more : TMKOC के सेट पर हुई थी कलाकारों के साथ मारपीट.. क्या ये है दिशा वकानी के वापस नहीं आने की वजह! ‘बावरी’ का बड़ा खुलासा 

दरअसल, युवक की एक दिन पहले ही शादी हुई थी। युवक इकराम राजस्थान के नागौर जिले के मकराना के गौड़ाबास मोहल्ले में रहने वाला मार्बल व्यापारी है। जिसकी उम्र 27 साल है। सुहागरात के दिन वह अपने कमरे के बिस्तर पर बैठा हुआ था कि तभी अचानक से चलता हुआ छत का पंखा युवक के सिर पर आ गिरा और गर्दन पर कट गई। जिसके बाद परिवार वालों ने तुरंत ही अस्पलात में भर्ती कराया। जहां युवक का समय से इलाज हो जाने के कारण अब खतरे से बाहर है।

 ⁠

 

गर्दन और हाथ पर लगी गहरी चोट

इकराम का निकाह 9 जून को अब्दुल सराय की रहने वाली 24 साल की जन्नत से हुआ था। शुक्रवार की रात में निकाह की सारी रस्में पूरी हुईं। रातभर जागने के कारण इकराम काफी थका हुआ था, इसलिए वह अपने कमरे में सोने चला गया। दोपहर करीब 12 बजे कमरे में इकराम के कमरे से उसके चिल्लाने की आवाज आई तो परिजन और रिश्तेदार दौड़कर कमरे में पहुंचे, जहां इकराम खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसकी गर्दन से खून बह रहा था और एक हाथ में गहरा घाव था। वहीं, पलंग पर सीलिंग फैन पड़ा हुआ था। पंखे की पंखड़ियों से उसकी गर्दन और हाथ पर गहरी चोट लगी थी।

read more : अब मरे हुए व्यक्ति करेंगे काम? जिला प्रशासन ने मृत काे साैंपा ग्राम पंचायत का प्रभार 

पुलिस तक पहुंचा मामला

वहीं, अस्पताल से घटना की सूचना मिलने पर मकराना थाने से पुलिसकर्मी तुरंत अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने इलाज के बाद इकराम का बयान लिया और उसके घर पर जाकर वह कमरा भी देखा जहां यह हादसा हुआ था। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि इस मामले में विभिन्न एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह हादसा था या किसी तरह की साजिश इसका पता लगाया जा रहा है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years