मातम में बदली शादी की खुशियां, बहन की शादी के 12 दिन पहले भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, सामने आई ये वजह…

The happiness of marriage changed in mourning, 12 days before sister's marriage

मातम में बदली शादी की खुशियां, बहन की शादी के 12 दिन पहले भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, सामने आई ये वजह…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: October 11, 2021 10:06 pm IST

हिसारः हरियाणा के हिसार से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां के रहने वाले एक परिवार के घर शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। दरअसल, अपने मजदूरी के पैसे मांगने गए एक युवक की बदमाशों कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। 12 दिन बाद उसकी बहन की शादी होने वाली थी। इसी कारण युवक पैसे मांगने के लिए गया हुआ था।

read more : यहां है असली महंगाई! 1200 के करीब पहुंची दूध की कीमत, रसोई गैस के दाम जानकर हो जाएंगे हैरान

मिली जानकारी के अनुसार युवक का 3 महीने से बकाया नहीं मिल रहा था। बहन की शादी के चलते युवक को पैसों की सख्त जरूरत थी। इसी चलते वह पैसे की मांग कर रहा था। इसी को आरोपी रंजिश मान गए। आरोपियों ने रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे आरोपियों ने युवक को अपने घर पैसे लेने के लिए बुलाया। इसके बाद आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी।

 ⁠

read more :  सीएम ने किया मां बम्लेश्वरी के दर्शन, महिला समूह की ओर से बनाए 15 टोकरी में चढ़ाए पूजन सामग्री-प्रसाद

इतना ही नहीं बेखौफ आरोपियों ने युवक की हत्या करने के बाद उसके चाचा को फोन कर कहा कि अपने भतीजे का शव उठा ले जाओ। यह सुनकर परिवार के होश उड़ गए। वहीं पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया गया है.


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।