Road Accident in Jabalpur/ Source- IBC24 File Photo
रांची। Ranchi Road Accident: झारखंड के गिरिडीह जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
पुलिस ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात छह लोगों की और बगोदर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के दो लोगों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। डुमरी के उप विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुमित प्रसाद ने कहा कि, ‘‘मंगलवार देर रात मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल के पास एक वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया और इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। ’’
Ranchi Road Accident: पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह एक अन्य घटना में एक मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई।