झारखंड : in-laws brutally murder of the daughter-in-law : शादी के बाद लड़कियों को अक्सर दहेज़ के लिए परेशान किया जाता है। कई बार लड़कियों को इतना परेशान किया जाता है कि वो गलत कदम उठा लेती है। वहीं, कई बार हैवान ससुराल वाले अपनी सारी हदें पार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला झारखंड के रामगढ़ से सामने आया है, जहां दहेज के भूखे ससुराल वालों ने बहु को मौत के घात उतार दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
in-laws brutally murder of the daughter-in-law : दरअसल, चतर के सिमरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. अफजल अंसारी ने अपनी बेटी का निकाह रामगढ़ के कुज्जु ओपी क्षेत्र के मो. सुल्तान अंसारी के बेटे कुर्बान अंसारी से 21 नवंबर 2021 को करवाया था। परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था, लेकिन ससुरालवालों ने और दहेज के लालच में उसकी बेटी की हत्या कर दी।
ससुराल वालों ने पर आरोप लगाते हुए लड़की के घर वालों ने कहा कि दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी के गुप्तांग और जांघों को कई बार लोहे की गर्म रॉड से दागा। इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने गला घोंटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़े : और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, हाल ही में केंद्र सरकार ने घटाई थी एक्साइज ड्यूटी
in-laws brutally murder of the daughter-in-law : लड़की के घरवालों ने लड़की के शौहर कुर्बान अंसारी, ससुर मो. सुल्तान, देवर मो. निजाम और मौसी सास हमजा खातून पर मिलकर हत्या कर करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी में फैल गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। वारदात कुज्जु ओपी की आरा कॉलोनी में घटी है।
in-laws brutally murder of the daughter-in-law : लड़की के परिजनों का दावा है कि रुबिया की नानी का घर कुज्जु ओपी के डूमर बेड़ा में है, जहां रुबिया को मिट्टी मंजिल के दौरान जब नहलाया जा रहा था तब रुबिया के शरीर पर चोट के निशान मिले। इसके बाद रुबिया की बेरहमी से हत्या का खुलासा हुआ।
in-laws brutally murder of the daughter-in-law : अफजल अंसारी और उनके भाई ने पुलिस ने बताया कि रुबिया ने हाल में ही फोन कर बताया था कि उसका पति और ससुराल वाले 1 लाख रुपये, बाइक और कूलर की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर वे उसे प्रताड़ित भी करते रहते हैं। उसने फोन पर कहा था कि ससुरालवालों को ये समान दे दीजिए नहीं तो ये लोग उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं।