Lady force man to make Physical Relation
The lover had come to do this work with the woman: बरेली। आज नए साल के दिन सभी एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं, लेकिन यूपी के बरेली में नए साल की बधाई देना एक युवक को भारी पड़ गया। दरअसल प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका को न्यू ईयर की बधाई देने के लिए उसके घर में घुस गया था। उसके घर में घुसे प्रेमी को महिला के पति ने देख लिया और फिर दोनों ओर से तलवारें चल गई। इससे महिला का पति, देवर और प्रेमी घायल हो गए।
Read more: समारोह में दावत खाना पड़ा महंगा, 70 लोगों की बिगड़ी तबीयत, कई लोगों की हालत गंभीर
दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर दोनों ओर से थाना बारादरी में तहरीर दी गई है।रामपुर के मिलक में रहने वाले युवक ने बताया कि दूर की रिश्तेदार युवती से उसके प्रेम संबंध थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजन ने बारादरी के जोगी नवादा निवासी युवक से उसका विवाह कर दिया।
The lover had come to do this work with the woman: मगर उन दोनों के बीच संबंध बने रहे। शनिवार रात वह अपनी प्रेमिका को नए साल की बधाई देने उसके घर आया था। इसी दौरान उसके पति ने देख लिया और अपने छोटे भाई को बुलाकर तलवार से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। वहीं, महिला के देवर का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में था और तलवार लेकर आया था।
Read more: बार्बी डॉल ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन में लगाया ग्लैमर का तड़का, बोल्ड अदाएं देख मचल जाएगा मन
उन्होंने आरोपी से जाने को कहा तो उसने तलवार से हमला करके उन्हें और भाई को घायल कर दिया। वे लोग थाना बारादरी पहुंचे तो पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाना बारादरी में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।