Umesh Pal murder case : उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, नेहरू पार्क में हुई थी मुठभेड़

Umesh Pal murder case : राजू पाल हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने ढेर कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और

  •  
  • Publish Date - February 27, 2023 / 04:26 PM IST,
    Updated On - February 27, 2023 / 04:27 PM IST

नई दिल्ली : Umesh Pal murder case : राजू पाल हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने ढेर कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और जिला पुलिस ने प्रयागराज के नेहरू पार्क में आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया। 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी अरबाज ही वारदात में इस्तेमाल क्रेटा कार चला रहा था। आरोपी के दो साथी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : सीएम ने राष्ट्रीय महाधिवेशन के विज्ञापन के बहाने राहुल गांधी पर साधा निशाना, लगाए ये गंभीर आरोप 

अज्ञात व्यक्ति ने की थी उमेश पाल की हत्या

Umesh Pal murder case : याद दिला दें कि प्रयागराज में Hyundai Creta SUV की पिछली सीट से उतर रहे उमेश पाल की एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पाल को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। हत्या के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने प्रयागराज पुलिस से शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई, पत्नी साहिस्ता और उनके बेटों अहजान और अबान और कई अन्य के खिलाफ आईपीसी और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें