Death in Police Custody/ Image Credit: IBC24 File
फरीदाबादः The man locked the kids in room हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दुपट्टे से गला घोटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सेक्टर-56 स्थित आशियाना फ्लैट नंबर-560 की है और मृतका की पहचान खैरुना (35) के रूप में हुई है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा के निवासी मुबारक खान की शादी 16 साल पहले खैरुना से हुई थी। उसने बताया कि उनके चार बच्चे हैं जिनकी उम्र 14, 13, 12 और 10 वर्ष है। महिला के भाई इमरान ने मुबारक और उसके परिवार पर उनकी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है।
The man locked the kids in room पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार इमरान को सोमवार सुबह उनकी भांजी ने बताया कि मुबारक ने उनकी मां को मार डाला जिसके बाद जब वह घर पहुंचे तो देखा कि खैरुना बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी थी और गले में दुपट्टा बंधा था। शिकायत के अनुसार, ‘‘बच्चों ने इमरान को बताया कि मुबारक आधी रात को नशे की हालत में घर लौटा था और उनकी मां से झगड़ा करने लगा। इतना ही नहीं, उसने बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया। सुबह जब बच्चे जगे तथा शोर मचाया तो पड़ोसियों ने दरवाजा खोला और देखा कि खैरुना मृत पड़ी है और मुबारक वहां नहीं था।’’ इमरान ने आरोप लगाया कि मुबारक करीब तीन दिन पहले उनके गांव आया था और खैरुना को जान से मारने की धमकी दी थी।
Read More : Business Idea: इस फल की खेती से हर महीने होगी आपकी मोटी कमाई, जानिए कैसे करें शुरुआत…
इमरान ने बताया कि जब उन्होंने मुबारक के बड़े भाई मुश्ताक, जफर और फारूक से इसकी शिकायत की तो उन्होंने उसे और भड़का दिया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुबारक और उसके भाइयों के खिलाफ सोमवार को सेक्टर-58 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुबारक फरार है लेकिन पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी और सबसे पहले अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच की जाएगी।