15 साल छोटे दामाद के साथ इस हालत में मिली “सास”, देखते ही फटी रह गई गांव वालों की आंखें
15 साल छोटे दामाद के साथ इस हालत में मिली "सास"! The "mother-in-law" found in this condition with 15-year-old son-in-law
lover reached to meet girlfriend
बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर से एक झकझोर करने वाली घटना सामने आई है।। यहां सास ने अपने दामाद के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों का शव पेड़ से लटका मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more: यहां के होटल में सजा था जिस्म का बाजार, पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में 6 लड़की और 5 लड़के को दबोचा
मिली जानकारी के अनुुसार, घटना बाड़मेर-रामसर मार्ग के पास स्थित गांव का है। घटना का पता तब चला जब गांव के लोग वहां से गुजर रहे थे। इसी दौरान गांव के लोगों ने देखा तो सास और दामाद का शव पेड़ से लटका मिला। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जा पीएम के लिए भेजवा दिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
Read more: इस देश में 470 रुपये महंगा हुआ एक लीटर पेट्रोल- डीजल के दाम, एक- एक बूंद के लिए मची होड़
बता दें कि कैरावा निवासी होताराम की शादी एक साल पहले दरिया देवी की बेटी से हुआ था। जिसके कुछ दिन बाद सास और दामाद का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। लेकिन कभी किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी और बदनामी से बचने के लिए दोनों ने मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि दोनो राशन खरीदने के बहाने घर से निकले थे और वापस घर नहीं लौटे। जिसके बाद दूसरे दिन दोनों का शव पेड़ से लटका मिला। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच कर रही है।

Facebook



