नवनिर्वाचित विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके निवास पर मुलाकात की

नवनिर्वाचित विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके निवास पर मुलाकात की

नवनिर्वाचित विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके निवास पर मुलाकात की
Modified Date: December 10, 2023 / 03:20 pm IST
Published Date: December 10, 2023 3:20 pm IST

जयपुर, 10 दिसंबर (भाषा) राजस्थान में भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले,पार्टी के कुछ नवनिर्वाचित विधायकों ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से यहां सिविल लाइंस में उनके आवास पर मुलाकात की।

विधायक दल की बैठक की तारीख की अभी तक घोषणा नहीं हुई है।

इससे पहले सोमवार और मंगलवार को पार्टी के कई विधायकों ने राजे से मुलाकात की थी जिसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा गया था। वह हाल ही में दिल्ली गई थीं और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिली थीं।

 ⁠

उनके दिल्ली से लौटने के बाद भी विधायकों का उनसे मिलने का दौर जारी है।

सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह से ही अजय सिंह, बाबू सिंह समेत करीब 10 विधायक राजे के आवास पर पहुंचे।

राजे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी का संसदीय बोर्ड मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप देगा।

पार्टी पहले ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीन पर्यवेक्षकों की घोषणा कर चुकी है।

भाषा कुंज राजकुमार


लेखक के बारे में