गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौर पर पहुंचे कोलकाता, पश्चिम बंगाल में अगले दो दिन सियासी भूचाल के आसार

गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौर पर पहुंचे कोलकाता, पश्चिम बंगाल में अगले दो दिन सियासी भूचाल के आसार

गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौर पर पहुंचे कोलकाता, पश्चिम बंगाल में अगले दो दिन सियासी भूचाल के आसार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: December 19, 2020 3:57 am IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए अगले साल होने वाले चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार रात को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं। उनका यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बगावत के दौर से गुजर रही है। वहीं में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बागी शुभेंदु अधिकारी सबको चकमा देते हुए अचानक दिल्ली पहुंच गए। शुक्रवार को यहां उन्होंने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और फिर दोनों साथ ही बंगाल के लिए रवाना हुए। शुभेंदु की सहयोगी और हाल ही में टीएमसी से निष्कासित की गईं कनिष्का पांडा ने कहा, ”शुभेंदु और शाह एक ही विमान से कोलकाता पहुंच रहे हैं।” बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें- आपराधिक मामलों में भाजपा नेताओं के खिलाफ दंडात्मक कारवाई न करें, सु..

जानकारी के मुताबिक, ‘‘शनिवार सुबह गृहमंत्री अमित शाह का एनआईए के अधिकारियों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह उत्तरी कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।’’, इसके बाद शाह मिदनापुर जाएंगे और क्रांतिकारी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और दो मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे।’’ जानकारी के मुताबिक इसके बाद गृहमंत्री एक किसान के घर में दोपहर का भोजन करेंगे और फिर मिदनापुर के कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा नेता ने बताया, ‘‘ ऐसी संभावना है कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता रैली के दौरान भाजपा में शामिल होंगे। इस रैली के बाद शाह कोलकाता वापस लौट आएंगे और यहां राज्य के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन का जायजा लेंगे।’’ अमित शाह का रविवार को शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय जाने और बाउल गायक के घर पर दोपहर का खाना खाने का कार्यक्रम है। भाजपा नेता ने बताया, ‘‘इसके बाद शाह बोलपुर में रोड शो करेंगे और उसके बाद संवाददाता सम्मेलन। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।’’

ये भी पढ़ें- 10 जनपथ में कांग्रेस की शनिवार को अहम बैठक, सोनिया ने नाराज नेताओं …

उल्लेखनीय है कि शाह का दौरा केंद्र और राज्य सरकार के बीच बढ़ी खींचतान के बीच हो रहा है जिसकी शुरुआत गृह मंत्रालय द्वारा तीन आईपीएस अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा कार्यमुक्त कर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजने के निर्देश के बाद हुई। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस निर्देश का विरोध करते हुए इसे ‘असंवैधानिक’ और ‘अस्वीकार्य’ करार दिया है। पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि विधानसभा चुनाव होने तक शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हर महीने पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। बता दें कि राज्य में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।


लेखक के बारे में