Private Liquor Shops: राजधानी में खुलेगी प्राइवेट शराब की दुकानें? जानें कब से होगा संचालित और क्या है सरकार की योजना
Private Liquor Shops: राजधानी में खुलेगी प्राइवेट शराब की दुकानें? जानें कब से होगा संचालित और क्या है सरकार की योजना
Liquor Price Hike
नई दिल्ली। Private Liquor Shops राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पिछले लंबे समय से शराब की प्राइवेट दुकानें खोलने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने पुरानी शराब नीति को ही अगले 6 महीने तक आगे बढ़ा दिया।
Private Liquor Shops आपको बता दें कि सरकार पुरानी शराब नीति को हटाकर नई शराब नीति के तहत प्राइवेट प्लेयर्स को एंट्री मिली लेकिन एलजी ऐतराज के बाद पुरानी शराब नीति को ही दोबारा अमल में लाया गया। यानी जो लोग प्राइवेट दुकानों के खुलने का इंतजार कर रहे हैं उन्हें अभी और इंतजार करना होगा।
गौरतलब है कि दिल्ली में शराब नीति की तारीख 30 सितंबर को खत्म हो रही है। लेकिन अब तक नई शराब नीति नहीं बनी है। ऐसे में पुरानी शराब नीति को सरकार 6 महीने और बढ़ा दिया है। अगर दिल्ली में शराब के दुकानों की बात करें तो कुल 652 दुकानें हैं जिनका संचालन डीएसआईडीएस, डीटीटीडीसी, डीएससीएससी और डीसीसीडब्ल्यूएस के जरिए संचालित की जा रही है

Facebook



