बीच सड़क पर बस रुकवाकर दारू लेने चला गया कंडक्टर, इंतजार करती रहीं बस में बैठी सवारियां

शराब पीने के लिए लातूर में बीच रास्ते में ही अपनी बस छोड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है! Bus Rok Kar Daru Lene Chala gaya Conductor

  •  
  • Publish Date - February 3, 2023 / 05:30 PM IST,
    Updated On - February 3, 2023 / 05:46 PM IST

लातूर: Bus Rok Kar Daru Lene Chala gaya Conductor महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस के एक परिचालक को शराब पीने के लिए लातूर में बीच रास्ते में ही अपनी बस छोड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक यह घटना उस्मानाबाद में लातूर और कलांब के बीच बृहस्पतिवार सुबह हुई।

Read More: यहां के सीएम साहब को विरोध पसंद नहीं, 100 से अधिक सरपंचों को लिया गया हिरासत में, जानिए क्या है माजरा?

Bus Rok Kar Daru Lene Chala gaya Conductor अधिकारी ने कहा, ‘‘परिचालक ने बस को कटगांव गांव में रुकवाया और वह उतर गया। एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद गुस्साए यात्रियों ने उसकी तलाश शुरू की और उसे एक स्थानीय दुकान पर बैठकर शराब पीते हुए देखा। ’’

Read More: एफआईआर होते ही स्वामी प्रसाद मौर्य के बदले सुर, कहा “रामचरितमानस से हमको कोई मतलब नहीं”

एमएसआरटीसी के उस्मानाबाद मंडल यातायात नियंत्रक ने कहा, ‘‘ ड्यूटी के दौरान शराब पीने की बात का पता चलने पर मेडिकल जांच के बाद परिचालक को निलंबित कर दिया गया है। बस में कुल 38 यात्री सवार थे। ’’

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक