पंजाब सतर्कता ब्यूरो बिक्रम मजीठिया को मजीठा स्थित उनके कार्यालय ले गई

पंजाब सतर्कता ब्यूरो बिक्रम मजीठिया को मजीठा स्थित उनके कार्यालय ले गई

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 11:26 PM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 11:26 PM IST

चंडीगढ़, एक जुलाई (भाषा) पंजाब सतर्कता ब्यूरो द्वारा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को अमृतसर के मजीठा स्थित उसके कार्यालय में ले जाया गया।

मजीठिया के कार्यालय के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और उनकी पार्टी के समर्थकों को वहां पहुंचने से रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए थे। सतर्कता ब्यूरो की टीम एक घंटे से अधिक समय तक कार्यालय में रही।

मजीठा सीट से अकाली विधायक उनकी पत्नी गनीव कौर और उनके समर्थकों को सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों के वहां पहुंचने से पहले ही कार्यालय की ओर जाने से रोक दिया गया।

गनीव कौर ने पुलिस अधिकारियों से भी कथित रूप से बहस की और उनका कहना था कि सतर्कता ब्यूरो की टीम कार्यालय में तलाशी अभियान चला सकती है, लेकिन ‘मुझे वहां जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।’

कौर ने कहा, ‘‘मैं अपने कार्यालय में बैठना चाहती हूं। मैं स्थानीय विधायक हूं। मैं कोई कानून नहीं तोड़ने जा रही हूं।’’

उन्होंने पुलिस अधिकारियों से ऐसा कोई लिखित आदेश मांगा, जो उन्हें कार्यालय जाने से रोकता हो।

कौर ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार की ‘विफलताओं’ को उजागर करने के कारण आप सरकार उनके पति को निशाना बना रही है।

सतर्कता ब्यूरो एक दिन पहले मजीठिया को उनके परिवार से कथित रूप से जुड़ी संपत्ति के सत्यापन के लिए हिमाचल प्रदेश ले गया था।

भाषा यासिर नरेश

नरेश