सोसाइटी आफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स जारी आंकड़ों में हुआ खुलासा, ऑटो सेक्टर में मंदी, चाहते हैं टैक्स में राहत | The Society of Automobile Manufacturers released figures revealed

सोसाइटी आफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स जारी आंकड़ों में हुआ खुलासा, ऑटो सेक्टर में मंदी, चाहते हैं टैक्स में राहत

सोसाइटी आफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स जारी आंकड़ों में हुआ खुलासा, ऑटो सेक्टर में मंदी, चाहते हैं टैक्स में राहत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : January 11, 2020/8:42 am IST

नई दिल्ली। आटो सेक्टर में संकट जारी है। इसका खुलासा सोसायटी आफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सिएम ने अपने ताजा आंकड़े किया है। वहीं संकट के इस दौर में ऑटोमोबाइल सेक्टर ने वित्त मंत्री से बजट में टैक्स में राहत की मांग की है।

Read More News: ओमान के सुल्तान का निधन, 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, पीएम मोदी ने…

जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिसंबर माह में कारों-स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल के मुक़ाबले से कम हुई है। सोसाइटी आफ आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स ने ताज़ा आंकड़े जारी कर कहा कि दिसंबर 2019 में कारों की ब्रिक्री दिसंबर 2018 के मुकाबले 8.40 प्रतिशत कम रही।

Read More News: आधा दर्जन बदमाशों ने हथियार लहराकर इलाके में फैलाई दहशत, हुए गिरफ्तार

दिसंबर 2019 में स्कूटरों की ब्रिक्री दिसंबर 2018 के मुकाबले 24.52 फसदी कम रही। इस दौरान मोटसाइकिलों की बिक्री 12.01 प्रतिशत घट गई। सभी तरह की गाड़ियों की बिक्री में कुल गिरावट 13.08 प्रतिशत रही। वहीं इस संकट से निपटने के लिए आटो कंपनियों ने वित्त मंत्री से बजट 2020 में टैक्स में राहत की मांग की है।

Read More News: कैलाश विजयवर्गीय का एक और विवादित बयान, कहा- वो SP का क्या नाम है,