चाय-अंडे बेचने वाले के बेटे का कमाल, सबसे कम उम्र का बना IPS अफसर, तैयारी के लिए दिन रात किया एक

चाय-अंडे बेचने वाले के बेटे का कमाल, सबसे कम उम्र का बना IPS अफसर, तैयारी के लिए दिन रात किया एक

  •  
  • Publish Date - December 15, 2019 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

गुजरात। राजकोट रहने वाले साफिन हुसैन सबसे कम उम्र के आईपीएस अफसर बनने जा रहे हैं। 23 दिसंबर को साफिन जामनगर में एएसपी यानी उप अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने वाले हैं। गुजरात के राजकोट में रहने वाले साफिन हसन की वर्तमान में उम्र 23 साल है। 2017 में उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा दी थी जिसमें 570वीं रैंक हासिल की थी।

पढ़ें- गालों को छुआ और तुतलाते हुए थोड़ा अटक कर कहा पापा..जै जै, शहीद की बेटी का भावुक वीडियो.. देखिए

साफिन के इस उपलब्धि के लिए दिन और रात एक कर दिए। उनके माता- पिता ने बेटे की पढ़ाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा।

पढ़ें-रमन ने CAB को बताया देश के लिए जरुरी, सीएम बघेल के बयान पर कसा तंज

हसन के माता-पिता, मुस्तफा हसन और नसीम्बाणु ने सूरत की एक हीरे की यूनिट में अपनी नौकरी खो दी, जिसके बाद बेटे की शिक्षा के लिए पैसे जुटाना मुश्किल हो गया था। बेटे की पढ़ाई जरूरी थी, ऐसे में उन्होंने हार नहीं मानी। उनके पिता ने एक चाय और अंडे बेचने के साथ इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे। मां भी शादियों में रोटियां और रसोई का काम करती थीं।

पढ़ें- रिटायर्ड प्राचार्य को लगाया करीब 11 लाख का चूना, दिवंगत बेटे के दोस…

शहीद की बेटी का भावुक कर देने वाला वीडियो