कोरोना की तीसरी लहर की आहट ? 24 घंटे में 805 लोगों की मौत ने डराया

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों तेजी से नहीं बढ़ रहे लेकिन कोरोना से मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर चौका दिया है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 805 लोगों की मौत हुई है

  •  
  • Publish Date - October 29, 2021 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों तेजी से नहीं बढ़ रहे लेकिन कोरोना से मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर चौका दिया है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 805 लोगों की मौत हुई है जजबकि 14,348 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,46,157 हो गई है। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,61,334 पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: स्कूल में फूहड़ता, कम कपड़ों में छात्राओं ने टीचर्स और प्रिंसिपल के साथ किया अश्लील डांस.. तस्वीरें वायरल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 805 मरीजों के और जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,57,191 हो गई है, कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार 35वें दिन 30,000 से कम और लगातार 124वें दिन 50,000 से कम आए हैं।

ये भी पढ़ें: सिंगापुर: भारतीय मूल के रैपर के खिलाफ द्वेष की भावना को बढ़ावा देने के मामले में आरोप तय किए जाएंगे

आंकड़ों के मुताबिक, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, हालांकि कोरोना से खतरा अब भी टला नहीं है, कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर 98.19 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें: डीडीसीए अध्यक्ष बने रहेंगे रोहन जेटली, सचिव पद पर सिद्धार्थ वर्मा काबिज