प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल, 24 IAS अफसरों का तबादला, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

The state government made a major reshuffle in the administrative staff, moved 24 IAS officers from here to there

  •  
  • Publish Date - October 4, 2021 / 09:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

चंडीगढ़ (भाषा) : पंजाब सरकार ने एक बड़े फेरबदल में 24 आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया है। एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

आदेश में कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग अग्रवाल को ए वेणु प्रसाद की जगह अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्तीय आयुक्त (कराधान) बनाया गया है। प्रसाद अभी पंजाब राज्य बिजली निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं तथा पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

read more :दिल्ली से वापस लौटे कांग्रेस के 35 विधायक, MLA वृहस्पत सिंह और विनय जायसवाल ने मीडिया से कही ये बात

प्रधान वित्त सचिव के ए पी सिन्हा को प्रमुख सचिव, बिजली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार को सचिव, उच्च शिक्षा और भाषा, सचिव, एनआरआई मामलों और एमडी, पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के रूप में स्थानांतरित किया गया है। अजय शर्मा नए स्कूल शिक्षा सचिव होंगे।

read more : SI-Constable सहित 27000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, इस राज्य के गृह विभाग ने दी हरी झंडी

तनु कश्यप को तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशक बनाया गया है, जबकि दिलराज सिंह को कृषि सचिव का पद दिया गया है। बबीता को फाजिल्का का उपायुक्त बनया गया है वहीं अरविंद पाल सिंह संदू बठिंडा के उपायुक्त (डीसी) होंगे।

हरीश नायर को डीसी मोगा, जबकि संदीप हंस पटियाला के नए डीसी होंगे। एमके अरविंद कुमार को महानिदेशक, रोजगार सृजन और प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस (पंजाब सिविल सेवा) के जिन अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है, उनमें राजेश त्रिपाठी, ज्योति बाला, गीतिका सिंह और अमित शामिल हैं।