Pahalgam Terror Attack Latest Update: पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों का जल्द होगा खात्मा!, जांच में NIA को मिले कई अहम सबूत
Pahalgam Terror Attack Latest Update: पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही NIA की टीम को अहम सबूत मिले हैं। हमले का मुख्य गवाह सामने आया है।
Pahalgam Terror Attack Latest Update/ Image Credit: IBC24
- पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही NIA की टीम को अहम सबूत मिले हैं।
- हमले का मुख्य गवाह सामने आया है।
- हमले का मुख्य गवाह एक स्थानीय फोटोग्राफर है।
नई दिल्ली: Pahalgam Terror Attack Latest Update: जम्मू-कश्मीर के पाहगाम में हुए आतंकी हमले की जांच एंटी-टेरर बॉडी, नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जांच एजेंसी ने इस मामले में औपचारिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इतना ही नहीं शुरूआती जांच में NIA को कई अहम सबूत मिले है।दरअसल, मंगलवार को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई और जबकि कई लोगों घायल हो गए। हमले के बाद से ही NIA की टीम बुधवार से ही घटनास्थल पर मौजूद है और सबूत की तलाश तेज कर दिया है।
पूरी घटना को फोटोग्राफर ने किया रिकॉर्ड
Pahalgam Terror Attack Latest Update: बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुख्य गवाह सामने आया है। यह गवाह एक स्थानीय फोटोग्राफर है। जब हमला हुआ तब फोटोग्राफर एक पेड़ पर चढ़कर पूरे आतंकी हमले को रिकॉर्ड कर रहा था। जांच एजेंसी का मानना है कि फोटोग्राफर के वीडियो इस मामले में अहम सुराग हैं। रिकॉर्डिंग के अनुसार, ‘शुरुआत में दो आतंकवादी दुकानों के पीछे छिपे हुए थे, यही आतंकी सबसे पहले बाहर आए और इन्ही आतंकियों ने लोगों से कलमा पढ़ने को कहा और बाद में 4 लोगों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।’ रिकॉर्डिंग की माने तो इसी दौरान अन्य आतंकवादी जिप लाइन के पास से बाहर और गोलीबारी शुरू कर दी।
NIA की टीम कर रही चश्मदीदों से पूछताछ
Pahalgam Terror Attack Latest Update: एंटी-टेरर बॉडी के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में NIA की टीमें चश्मदीदों से पूछताछ कर रही हैं। इन चश्मदीदों ने भयानक हमले को अपनी आंखों से देखा था। बैसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले को कश्मीर के सबसे दर्दनाक आतंकी हमलों में से एक माना जा रहा है। NIA की जांच टीमें आतंकवादियों की एक्शन प्लान के सुराग के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट की बारीकी से जांच कर रही हैं। फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से टीमें पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं, ताकि आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए सबूत जुटाए जा सकें।

Facebook



