अश्लील एड की समयसीमा तय, रात 10 से सुबह 6 बजे तक दिखेंगे कंडोम के ऐड | The time limit fixed for nasty condom ad, time fixed from 10 am to 6 p.m

अश्लील एड की समयसीमा तय, रात 10 से सुबह 6 बजे तक दिखेंगे कंडोम के ऐड

अश्लील एड की समयसीमा तय, रात 10 से सुबह 6 बजे तक दिखेंगे कंडोम के ऐड

अश्लील एड की समयसीमा तय, रात 10 से सुबह 6 बजे तक दिखेंगे कंडोम के ऐड
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: December 12, 2017 12:31 pm IST

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कंडोम के विज्ञापन (एड) रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक ही दिखाए जाएं, जिससे कि केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम 1994 में निहित प्रावधानों का सख्त पालन सुनिश्चित हो सके। साथ ही इस तरह के कंटेट को बच्चों तक पहुंचे जाने से रोका जा सके। अब केवल रात में आठ घंटों के बीच ही Condom के विज्ञापन टीवी पर नज़र आयेंगे।

यहां लड़कियों से संबंध बनाने के लिए मां-बाप देते हैं पुरूषों को निमंत्रण !

अश्लील एड के लिए समय सीमा तय करने की जरुरत इसलिए भी है क्योंकि Condom जैसे विज्ञापन एक ख़ास उम्र वर्ग के दर्शकों के लिए होते हैं, लेकिन  बच्चों के सामने इनका बार-बार आना ठीक नहीं है। जागरुकता जरुरी है मगर बच्चों पर इसका बुरा असर न पड़े इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

शादीशुदा महिला शिक्षक अपने छात्र के साथ बनाती थी शारीरिक संबंध, ऐसे हुआ खुलासा

आपको बता दें कि कंडोम के विज्ञापनों खासकर एक खास ब्रैंड के विज्ञापन में अश्लीलता को लेकर दर्शकों की ओर से भी नाराजगी जताई जा रही थी कि टीवी पूरा परिवार एक साथ देखता है, ऐसे में इस तरह के विज्ञापनों को दिखाए जाने का क्या औचित्य है। एक विज्ञापन में ये कंटेंट था कि चाहिए और ज्यादा, लेकिन अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे विज्ञापनों के दिन में प्रसारण पर रोक लगा दी है।

 

वेब डेस्क, IBC24

लेखक के बारे में