Today News and Live Updates 21 July 2024
खारुन नदी में युवक डूबा...
बारिश में उफान पर है खारुन नदी....
परिजन कर रहे युवक की तलाश....
अभी तक प्रशासन या Sdrf को नहीं मिल पाई है सूचना....
DD नगर थाना क्षेत्र का मामला.....
खारुन का उफान और आरती देखने बड़ी संख्या में पहुंचे हैं लोग...
घट पर नहीं है सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
बैतूल-
गांजा तस्करों के खिलाफ बैतूल पुलिस की कार्रवाई
गांजा तस्करी करते 3 युवक को किया गिरफ्तार
कब्जे से 2 लाख 81 हजार रुपए का गांजा जब्त
जिले के अलग-अलग जगहों से की गई कार्रवाई
मुलताई, बाजा औऱ गंज थाना पुलिस की कार्रवाई
दंतेवाड़ा-
किरंदुल शहर में हो रही तेज बारिश
NMDC 11C का डैम टूटा
कई बस्तियों में घुसा पानी
2 बच्चे पानी के तेज बहाव में बहे
बाइक और कार भी बहे पानी में
दोनों बच्चों का रेस्क्यू किया गया
तहसीलदार, SDM मौक पर मौजूद
20 परिवारों को मंगल भवन शिफ्ट किया जा रहा
सारंगढ़-
ग्राम पंचायत बिष्णुपाली में सरपंच पति से मारपीट
BJP के कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा
गांव में सड़क निर्माण को लेकर हुआ विवाद
सारंगढ़ MLA समेत कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थाना
डोंगरीपाली थाना में 4 लोगों पर मामला दर्ज
पुलिस जांच में जुटी हुई
रीवा-
त्यौंथर अमिलिया सरपंच की दबंगई
सरपंच की दबंगई से किसान परेशान
पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पेड़ पर चढ़ा
SDM, तहसीलदार समेत पुलिस पहुंचे मौके पर
प्रशासनिक टीम समझाइश में जुटी हुई
किसान ने सरपंच के खिलाफ SDM को सौंपा था ज्ञापन
20 बिंदुओं पर जांच करने दिया था ज्ञापन
कोई सुनवाई नहीं होने से नाराज है किसान
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज गुरु पुर्णिमा पर हम बालासाहेब ठाकरे को वंदन करने आए हैं... ये पिछले कई सालों की परंपरा है... आज हम उन्हीं के विचार आगे बढ़ा रहे हैं... हमने हर वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की। बालासाहेब ठाकरे यही चाहते थे। यह सरकार बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर काम कर रही है।"
कौशल्या विहार में कई सेक्टर में 28 घंटों से ब्लैक आउट....
कौशल्या विहार के कई सेक्टर में शनिवार दोपहर 1 बजे से बंद है बिजली आपूर्ति....
बिना बिजली के हलकान हुए लोग....
भरी बारिश में Cspdcl के ऑफिस में खड़े है नाराज लोग
केशकाल-
गौ तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गौ तस्करी करते 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
2 अलग-अलग जगह से 132 गौवंश किए बरामद
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम का बयान
राज्य सरकार के सख्त निर्देश के बाद कार्रवाई हुई
कांग्रेस सरकार में गौठान के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ
BJP गौ अभ्यारण्य के रुप में जल्द नई योजना लाएगी
दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेम-प्लेट' लगाने के निर्देश पर AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमने इस मुद्दे को उठाया है और कहा है कि यदि कोई सरकार संविधान के खिलाफ कोई निर्देश पास करती है तो उस पर केंद्र सरकार को संज्ञान लेना चाहिए... इससे छूआ-छूत को बढ़ावा मिल रहा है... उन्होंने किस बुनियाद के अनुसार ये निर्णय दिया?... खुले तौर पर भेदभाव किया जा रहा है..."
#WATCH दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेम-प्लेट' लगाने के निर्देश पर AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमने इस मुद्दे को उठाया है और कहा है कि यदि कोई सरकार संविधान के खिलाफ कोई निर्देश पास करती है तो उस पर केंद्र सरकार को… pic.twitter.com/f0CdnOiFqt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
बलौदाबाजार-
बलौदाबाजार में आगजनी हिंसा मामला
MLA देवेंद्र यादव के निवास पर पहुंची कोतवाली पुलिस
SP, TI, समेत साइबर प्रभारी भिलाई पहुंचे
विधायक देवेंद्र यादव नहीं मिले निवास पर
कोतवाली पुलिस ने 3 बार पूछताछ के लिए भेज चुका है नोटिस
तीनों बार उपस्थित नहीं हुए थे देवेंद्र यादव
बजट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "उनके दिल में जो आता है वो करते हैं। जब बजट आता है तभी आपको पता चलता है कि किस राज्य को क्या मिला। दूसरों से पूछने, विचार-विमर्श करने की प्रथा भाजपा में नहीं है..."
#WATCH बजट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "उनके दिल में जो आता है वो करते हैं। जब बजट आता है तभी आपको पता चलता है कि किस राज्य को क्या मिला। दूसरों से पूछने, विचार-विमर्श करने की प्रथा भाजपा में नहीं है..." pic.twitter.com/If7shGYf6Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
मुंगेली
शिवनाथ नदी में लाखों मछली मौत मामला
मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
चीफ सेक्रेटरी समेत 7 पक्षकारों से जवाब मांगा
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने मांगा जवाब
शिवनाथ नदी में हुई थी लाखों मछलियों की मौत
भाटिया वाइंस प्लांट पर जहरीले पानी प्रवाहित करने के लग रहे हैं आरोप
दिल्ली: सर्वदलीय बैठक पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "आज सर्वदलीय बैठक में कई मुद्दे उठाए गए। जांच एजेंसियों का जिस प्रकार से दुरुपयोग हो रहा है, ED को जो ताकत PMLA को लेकर दी गई है उसे वापस लिया जाए... बजट अभी आने वाला है लेकिन बजट मैं लीक कर सकता हूं कि दिल्ली को 325 करोड़ से ज्यादा नहीं मिलेगा। पिछले कई सालों से ऐसा ही होता आ रहा है। हम लाखों करोड़ का टैक्स देते हैं लेकिन हमें 325 करोड़ से ज्यादा नहीं मिलता।"
#WATCH दिल्ली: सर्वदलीय बैठक पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "आज सर्वदलीय बैठक में कई मुद्दे उठाए गए। जांच एजेंसियों का जिस प्रकार से दुरुपयोग हो रहा है, ED को जो ताकत PMLA को लेकर दी गई है उसे वापस लिया जाए... बजट अभी आने वाला है लेकिन बजट मैं लीक कर सकता हूं कि दिल्ली को 325… pic.twitter.com/oxLxZ5hkSZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
टीकमगढ़
टीकमगढ़-झांसी हाईवे रोड पर महिलाओं ने लगाया जाम
खराब सड़क से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन
नल जल योजना के तहत खोदी गई थी सड़क
ठेकेदार ने नहीं कराई मरम्मत
खराब सड़क में पानी भरने से पैदल चलना भी मुश्किल
जिले के लिधौरा तहसील के बम्होरी गांव की घटना
मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस
सर्वदलीय बैठक पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "हमारी चर्चा बहुत उपयोगी रही। मैं सभी दलों के फ्लोर लीडर्स को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने अच्छे सुझाव दिए हैं। बैठक में भाजपा सहित 44 दलों ने हिस्सा लिया। मंत्रियों सहित 55 नेता - रक्षा मंत्री, लोकसभा में हमारे उपनेता, राज्यसभा में नेता जिन्होंने आज बैठक की अध्यक्षता की, जेपी नड्डा... बैठक में शामिल हुए। हमने सभी फ्लोर लीडर्स से सुझाव लिए हैं। संसद को सुचारू रूप से चलाना, सरकार और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपील की कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जब कोई सदस्य संसद में बोलता है, तो हमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और बाधा नहीं डालनी चाहिए। विशेष सत्र में, जब पीएम मोदी राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण दे रहे थे, तो लोकसभा और राज्यसभा दोनों में इसे बाधित किया गया था, राणावत सिंह जी ने आज अपील की है कि यह संसदीय लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।"
#WATCH सर्वदलीय बैठक पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "हमारी चर्चा बहुत उपयोगी रही। मैं सभी दलों के फ्लोर लीडर्स को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने अच्छे सुझाव दिए हैं। बैठक में भाजपा सहित 44 दलों ने हिस्सा लिया। मंत्रियों सहित 55 नेता - रक्षा मंत्री, लोकसभा में… pic.twitter.com/9QWGmZmsiq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
सूरत: राज्य को साहूकारों से मुक्त कराने के मुहिम पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, "गुजरात पुलिस द्वारा राज्य के सभी जिलों में इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है। हजारों परिवारों, जो किसी पर विश्वास करके रकम लेते हैं उन पर ब्याजखोरों द्वारा इन परिवारों से उनके दस्तावेज, सोना, गाड़ी जमा कराते हैं। पुलिस ने इस मुहिम पर ब्याजखोरों पर सख्त कार्रवाई की है। कई लोगों को घर, सोना, गाड़ी वापस दिलाया गया। ये काम बड़े पैमाने पर चल रहा है।"
#WATCH सूरत: राज्य को साहूकारों से मुक्त कराने के मुहिम पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, "गुजरात पुलिस द्वारा राज्य के सभी जिलों में इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है। हजारों परिवारों, जो किसी पर विश्वास करके रकम लेते हैं उन पर ब्याजखोरों द्वारा इन परिवारों से उनके… pic.twitter.com/CAo1XS7y9O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
कोलकाता: TMC की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...आज तृणमूल कांग्रेस के समर्थक के अलावा आम लोग भी पहुंचे हैं। मैं सभी का धन्यवाद करती हूं..."
#WATCH कोलकाता: TMC की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...आज तृणमूल कांग्रेस के समर्थक के अलावा आम लोग भी पहुंचे हैं। मैं सभी का धन्यवाद करती हूं..." pic.twitter.com/1LDoU0Edfb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
एकात्म परिसर में चल रही BJP रायपुर शहर जिला कार्य समिति की बैठक ,
बैठक में पिछले 6 महीने के कार्यों की समीक्षा और आगामी 6 महीने की कार्य योजना पर हो रही चर्चा ,
जिला प्रभारी और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर , विधायक मोती लाल साहू , प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव प्रमुख रूप से शामिल हुए बैठक में ,
प्रदेश कार्य समिति की बैठक में हुए निर्णय की दी जा रही जानकारी,
राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई ,
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी दी गई बधाई ,
कल गुरु पूर्णिमा के दिन स्कूलों में होंगे कई कार्यक्रम
मामले पर पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
गुरु पूर्णिमा छग नहीं देश में मनाया जाता है
सरकार के पास कोई शिक्षा मंत्री नहीं है
छग में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है
स्कूल की दीवार और छतों से पानी टपक रहा है
बच्चों को मिड डे भोजन नहीं मिल पा रहा है
छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गया है
कांवड़ यात्रा पर गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान,
छत्तीसगढ़ में कावड़ यात्रा अच्छे से हो उसके लिए प्रयास किया जा रहा है,
व्यक्तिगत तौर पर कहे तो मुझे लगता है ,
स्पष्ट रहना चाहिए कि कहां कैसा भोजन मिलेगा ,
मांसाहार और शाकाहार कहां मिलेगा ये जानकारी होना चाहिए ,
कावड़ यात्रा बहुत श्रद्धा भाव से जाते हैं यह स्पष्ट होना चाहिए,
विधानसभा सत्र पर विजय शर्मा ने कहा
अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा ,
सारे विभागों के बारे में चर्चा भी होगी,
बहुत सारे प्रश्न हैं सभी प्रश्नों का समुच्चित जवाब प्रस्तुत किया जाएगा,
देहरादून: अग्निवीर योजना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "अग्निवीर योजना को लेकर मैंने 15 जून 2022 को ट्वीट किया था कि पुलिस समेत जितने भी हमारे राज्य में काम करने वाले विभाग हैं उनमें अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे और आरक्षण का प्रावधान करना होगा तो मंत्रिमंडल में निर्णय करके आरक्षण का भी प्रावधान करेंगे।"
#WATCH देहरादून: अग्निवीर योजना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "अग्निवीर योजना को लेकर मैंने 15 जून 2022 को ट्वीट किया था कि पुलिस समेत जितने भी हमारे राज्य में काम करने वाले विभाग हैं उनमें अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे और आरक्षण का प्रावधान करना होगा तो… pic.twitter.com/oWeZ27iJUY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
देहरादून: अग्निवीर योजना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "अग्निवीर योजना को लेकर मैंने 15 जून 2022 को ट्वीट किया था कि पुलिस समेत जितने भी हमारे राज्य में काम करने वाले विभाग हैं उनमें अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे और आरक्षण का प्रावधान करना होगा तो मंत्रिमंडल में निर्णय करके आरक्षण का भी प्रावधान करेंगे।"
कोलकाता: TMC की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "तृणमूल कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके 38% निर्वाचित सांसद महिलाएं हैं। चुनावों से पहले, कई लोग राजनीति में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का दावा करते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने 38% महिला प्रतिनिधियों को सुनिश्चित किया।"
कोलकाता: TMC की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों। आप(अखिलेश यादव) यहां आए, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं। मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करना चाहूंगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल दिखाया है... मैं आपके साथ सहमत हूं कि दिल्ली में सरकार ने एजेंसी लगाकर, चुनाव आयोग को लगाकर जो सरकार लाई गई है, वह सरकार स्थिर नहीं है, वह सरकार कभी भी जा सकती है..."
कोलकाता: TMC की शहीद दिवस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जब हम देश की राजनीति को देखते हैं तो आज की चुनौती बढ़ी है। सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं। जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं... बंगाल में आपने भाजपा को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपके साथ मिलकर पीछे छोड़ दिया। ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं। दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है। वो सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे।"
कोलकाता: शहीद दिवस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "जिन्होंने कहा था अबकी बार 400 पार, वे 240 पर ही रुक गए। जिन्होंने बंगाल में कहा था कि अबकी बार 200 पार उन्हें जनता और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 70 पर रोक दिया है। भाजपा के पास ED-CBI-IT जैसी सभी एजेंसियां हैं लेकिन तृणमूल के पास जनता जनार्दन और तृणमूल कर्मी हैं।"
दिल्ली: सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "आने वाले बजट सत्र में किन विषयों पर चर्चा होनी चाहिए उसके लिए एक बैठक बुलाई गई। हर सत्र के पहले ऐसी बैठक बुलाई जाती है। ये बजट सत्र है। सरकार तीसरी बार आने के बाद मुख्य कार्यों को लेकर ये पहला सत्र होगा। बजट आने वाला है। सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए। कई पार्टियों ने राज्यों के विषय के बारे में भी बात की।"
बोधगया, बिहार: बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ इंडिया ब्लॉक द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "INDIA गठबंधन के नेताओं को कानून व्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है...घटनाओं पर उचित कार्रवाई की जा रही है...बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है।"
तमिलनाडु: मदुरै में अलाघरकोइल सुंदरराज पेरुमल मंदिर में आदि उत्सव के तहत आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दक्षिणी जिलों से आए और रथ खींचा। इसकी शुरुआत 13 जुलाई को पवित्र ध्वजारोहण के साथ हुई। वीडियो ड्रोन से ली गई है।
Today News and Live Updates 21 July 2024: कोलकाता, पश्चिम बंगाल: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेम-प्लेट’ लगाने के निर्देश पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “…ये(भाजपा) नफरत फैलानी वाले लोग हैं… इससे ये कामयाब नहीं होंगे… उन लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है जो सत्ता में अभी-अभी हारे हैं… उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें(भाजपा) शून्य कर देगी।”
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेम-प्लेट’ लगाने के निर्देश पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “…ये(भाजपा) नफरत फैलाने वाले लोग हैं… इससे ये कामयाब नहीं होंगे… उन लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है… pic.twitter.com/P3d0iNm5q0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
Today News and Live Updates 21 July 2024: पश्चिम बंगाल: कोलकाता में टीएमसी की रैली में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “…बंगाल के लोगों ने भाजपा से लड़ाई की और उन्हें पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश में भी यही हुआ…दिल्ली में सरकार में बैठे लोग कुछ दिनों के लिए ही सत्ता में हैं। ‘वो सरकार चलने वाली नहीं है, वो सरकार गिरने वाली है’…”
#WATCH | West Bengal: At TMC’s rally in Kolkata, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says “…The people of Bengal have fought with the BJP and left them behind, the same happened in Uttar Pradesh…The people sitting in the Govt in Delhi are in power only for a few days. ‘Woh… pic.twitter.com/BNQBcRblbW
— ANI (@ANI) July 21, 2024
नई दिल्लीः उतराखंड के केदारनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां गौरीकुंड के पास पहाड़ों से लैंड स्लाइड हुई और बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। इन गिरते पत्थरों की चपेट में आने के चलते तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु चोटिल भी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी, जिसमें एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में लग गई है।
इस मामले में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं, जिसके कारण कई तीर्थयात्री मलबे में फंस गए हैं। तीन यात्रियों के शवों को मलबे से निकाल लिया गया है। इन सभी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि आठ अन्य घायल हैं। घायलों में गुजरात और महाराष्ट्र के यात्री बताए जा रहे हैं।
वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा- ‘केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
बता दें कि IMD ने उत्तराखंड में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की हुई है। हालांकि चारधाम यात्रियों की संख्या अब घटने लगी है, जो कि दिवाली तक चलती रहेगी। अभी श्रद्धालुओं की संख्या कम है। मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण हो रही लैंड स्लाइड की घटनाओं के चलते लोग कम आ रहे हैं।
खारुन नदी में युवक डूबा...
बारिश में उफान पर है खारुन नदी....
परिजन कर रहे युवक की तलाश....
अभी तक प्रशासन या Sdrf को नहीं मिल पाई है सूचना....
DD नगर थाना क्षेत्र का मामला.....
खारुन का उफान और आरती देखने बड़ी संख्या में पहुंचे हैं लोग...
घट पर नहीं है सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
बैतूल-
गांजा तस्करों के खिलाफ बैतूल पुलिस की कार्रवाई
गांजा तस्करी करते 3 युवक को किया गिरफ्तार
कब्जे से 2 लाख 81 हजार रुपए का गांजा जब्त
जिले के अलग-अलग जगहों से की गई कार्रवाई
मुलताई, बाजा औऱ गंज थाना पुलिस की कार्रवाई
दंतेवाड़ा-
किरंदुल शहर में हो रही तेज बारिश
NMDC 11C का डैम टूटा
कई बस्तियों में घुसा पानी
2 बच्चे पानी के तेज बहाव में बहे
बाइक और कार भी बहे पानी में
दोनों बच्चों का रेस्क्यू किया गया
तहसीलदार, SDM मौक पर मौजूद
20 परिवारों को मंगल भवन शिफ्ट किया जा रहा
सारंगढ़-
ग्राम पंचायत बिष्णुपाली में सरपंच पति से मारपीट
BJP के कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा
गांव में सड़क निर्माण को लेकर हुआ विवाद
सारंगढ़ MLA समेत कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थाना
डोंगरीपाली थाना में 4 लोगों पर मामला दर्ज
पुलिस जांच में जुटी हुई
रीवा-
त्यौंथर अमिलिया सरपंच की दबंगई
सरपंच की दबंगई से किसान परेशान
पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पेड़ पर चढ़ा
SDM, तहसीलदार समेत पुलिस पहुंचे मौके पर
प्रशासनिक टीम समझाइश में जुटी हुई
किसान ने सरपंच के खिलाफ SDM को सौंपा था ज्ञापन
20 बिंदुओं पर जांच करने दिया था ज्ञापन
कोई सुनवाई नहीं होने से नाराज है किसान
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज गुरु पुर्णिमा पर हम बालासाहेब ठाकरे को वंदन करने आए हैं... ये पिछले कई सालों की परंपरा है... आज हम उन्हीं के विचार आगे बढ़ा रहे हैं... हमने हर वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की। बालासाहेब ठाकरे यही चाहते थे। यह सरकार बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर काम कर रही है।"
कौशल्या विहार में कई सेक्टर में 28 घंटों से ब्लैक आउट....
कौशल्या विहार के कई सेक्टर में शनिवार दोपहर 1 बजे से बंद है बिजली आपूर्ति....
बिना बिजली के हलकान हुए लोग....
भरी बारिश में Cspdcl के ऑफिस में खड़े है नाराज लोग
केशकाल-
गौ तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गौ तस्करी करते 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
2 अलग-अलग जगह से 132 गौवंश किए बरामद
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम का बयान
राज्य सरकार के सख्त निर्देश के बाद कार्रवाई हुई
कांग्रेस सरकार में गौठान के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ
BJP गौ अभ्यारण्य के रुप में जल्द नई योजना लाएगी
दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेम-प्लेट' लगाने के निर्देश पर AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमने इस मुद्दे को उठाया है और कहा है कि यदि कोई सरकार संविधान के खिलाफ कोई निर्देश पास करती है तो उस पर केंद्र सरकार को संज्ञान लेना चाहिए... इससे छूआ-छूत को बढ़ावा मिल रहा है... उन्होंने किस बुनियाद के अनुसार ये निर्णय दिया?... खुले तौर पर भेदभाव किया जा रहा है..."
#WATCH दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेम-प्लेट' लगाने के निर्देश पर AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमने इस मुद्दे को उठाया है और कहा है कि यदि कोई सरकार संविधान के खिलाफ कोई निर्देश पास करती है तो उस पर केंद्र सरकार को… pic.twitter.com/f0CdnOiFqt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
बलौदाबाजार-
बलौदाबाजार में आगजनी हिंसा मामला
MLA देवेंद्र यादव के निवास पर पहुंची कोतवाली पुलिस
SP, TI, समेत साइबर प्रभारी भिलाई पहुंचे
विधायक देवेंद्र यादव नहीं मिले निवास पर
कोतवाली पुलिस ने 3 बार पूछताछ के लिए भेज चुका है नोटिस
तीनों बार उपस्थित नहीं हुए थे देवेंद्र यादव
बजट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "उनके दिल में जो आता है वो करते हैं। जब बजट आता है तभी आपको पता चलता है कि किस राज्य को क्या मिला। दूसरों से पूछने, विचार-विमर्श करने की प्रथा भाजपा में नहीं है..."
#WATCH बजट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "उनके दिल में जो आता है वो करते हैं। जब बजट आता है तभी आपको पता चलता है कि किस राज्य को क्या मिला। दूसरों से पूछने, विचार-विमर्श करने की प्रथा भाजपा में नहीं है..." pic.twitter.com/If7shGYf6Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
मुंगेली
शिवनाथ नदी में लाखों मछली मौत मामला
मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
चीफ सेक्रेटरी समेत 7 पक्षकारों से जवाब मांगा
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने मांगा जवाब
शिवनाथ नदी में हुई थी लाखों मछलियों की मौत
भाटिया वाइंस प्लांट पर जहरीले पानी प्रवाहित करने के लग रहे हैं आरोप
दिल्ली: सर्वदलीय बैठक पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "आज सर्वदलीय बैठक में कई मुद्दे उठाए गए। जांच एजेंसियों का जिस प्रकार से दुरुपयोग हो रहा है, ED को जो ताकत PMLA को लेकर दी गई है उसे वापस लिया जाए... बजट अभी आने वाला है लेकिन बजट मैं लीक कर सकता हूं कि दिल्ली को 325 करोड़ से ज्यादा नहीं मिलेगा। पिछले कई सालों से ऐसा ही होता आ रहा है। हम लाखों करोड़ का टैक्स देते हैं लेकिन हमें 325 करोड़ से ज्यादा नहीं मिलता।"
#WATCH दिल्ली: सर्वदलीय बैठक पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "आज सर्वदलीय बैठक में कई मुद्दे उठाए गए। जांच एजेंसियों का जिस प्रकार से दुरुपयोग हो रहा है, ED को जो ताकत PMLA को लेकर दी गई है उसे वापस लिया जाए... बजट अभी आने वाला है लेकिन बजट मैं लीक कर सकता हूं कि दिल्ली को 325… pic.twitter.com/oxLxZ5hkSZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
टीकमगढ़
टीकमगढ़-झांसी हाईवे रोड पर महिलाओं ने लगाया जाम
खराब सड़क से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन
नल जल योजना के तहत खोदी गई थी सड़क
ठेकेदार ने नहीं कराई मरम्मत
खराब सड़क में पानी भरने से पैदल चलना भी मुश्किल
जिले के लिधौरा तहसील के बम्होरी गांव की घटना
मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस
सर्वदलीय बैठक पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "हमारी चर्चा बहुत उपयोगी रही। मैं सभी दलों के फ्लोर लीडर्स को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने अच्छे सुझाव दिए हैं। बैठक में भाजपा सहित 44 दलों ने हिस्सा लिया। मंत्रियों सहित 55 नेता - रक्षा मंत्री, लोकसभा में हमारे उपनेता, राज्यसभा में नेता जिन्होंने आज बैठक की अध्यक्षता की, जेपी नड्डा... बैठक में शामिल हुए। हमने सभी फ्लोर लीडर्स से सुझाव लिए हैं। संसद को सुचारू रूप से चलाना, सरकार और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपील की कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जब कोई सदस्य संसद में बोलता है, तो हमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और बाधा नहीं डालनी चाहिए। विशेष सत्र में, जब पीएम मोदी राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण दे रहे थे, तो लोकसभा और राज्यसभा दोनों में इसे बाधित किया गया था, राणावत सिंह जी ने आज अपील की है कि यह संसदीय लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।"
#WATCH सर्वदलीय बैठक पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "हमारी चर्चा बहुत उपयोगी रही। मैं सभी दलों के फ्लोर लीडर्स को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने अच्छे सुझाव दिए हैं। बैठक में भाजपा सहित 44 दलों ने हिस्सा लिया। मंत्रियों सहित 55 नेता - रक्षा मंत्री, लोकसभा में… pic.twitter.com/9QWGmZmsiq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
सूरत: राज्य को साहूकारों से मुक्त कराने के मुहिम पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, "गुजरात पुलिस द्वारा राज्य के सभी जिलों में इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है। हजारों परिवारों, जो किसी पर विश्वास करके रकम लेते हैं उन पर ब्याजखोरों द्वारा इन परिवारों से उनके दस्तावेज, सोना, गाड़ी जमा कराते हैं। पुलिस ने इस मुहिम पर ब्याजखोरों पर सख्त कार्रवाई की है। कई लोगों को घर, सोना, गाड़ी वापस दिलाया गया। ये काम बड़े पैमाने पर चल रहा है।"
#WATCH सूरत: राज्य को साहूकारों से मुक्त कराने के मुहिम पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, "गुजरात पुलिस द्वारा राज्य के सभी जिलों में इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है। हजारों परिवारों, जो किसी पर विश्वास करके रकम लेते हैं उन पर ब्याजखोरों द्वारा इन परिवारों से उनके… pic.twitter.com/CAo1XS7y9O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
कोलकाता: TMC की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...आज तृणमूल कांग्रेस के समर्थक के अलावा आम लोग भी पहुंचे हैं। मैं सभी का धन्यवाद करती हूं..."
#WATCH कोलकाता: TMC की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...आज तृणमूल कांग्रेस के समर्थक के अलावा आम लोग भी पहुंचे हैं। मैं सभी का धन्यवाद करती हूं..." pic.twitter.com/1LDoU0Edfb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
एकात्म परिसर में चल रही BJP रायपुर शहर जिला कार्य समिति की बैठक ,
बैठक में पिछले 6 महीने के कार्यों की समीक्षा और आगामी 6 महीने की कार्य योजना पर हो रही चर्चा ,
जिला प्रभारी और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर , विधायक मोती लाल साहू , प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव प्रमुख रूप से शामिल हुए बैठक में ,
प्रदेश कार्य समिति की बैठक में हुए निर्णय की दी जा रही जानकारी,
राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई ,
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी दी गई बधाई ,
कल गुरु पूर्णिमा के दिन स्कूलों में होंगे कई कार्यक्रम
मामले पर पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
गुरु पूर्णिमा छग नहीं देश में मनाया जाता है
सरकार के पास कोई शिक्षा मंत्री नहीं है
छग में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है
स्कूल की दीवार और छतों से पानी टपक रहा है
बच्चों को मिड डे भोजन नहीं मिल पा रहा है
छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गया है
कांवड़ यात्रा पर गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान,
छत्तीसगढ़ में कावड़ यात्रा अच्छे से हो उसके लिए प्रयास किया जा रहा है,
व्यक्तिगत तौर पर कहे तो मुझे लगता है ,
स्पष्ट रहना चाहिए कि कहां कैसा भोजन मिलेगा ,
मांसाहार और शाकाहार कहां मिलेगा ये जानकारी होना चाहिए ,
कावड़ यात्रा बहुत श्रद्धा भाव से जाते हैं यह स्पष्ट होना चाहिए,
विधानसभा सत्र पर विजय शर्मा ने कहा
अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा ,
सारे विभागों के बारे में चर्चा भी होगी,
बहुत सारे प्रश्न हैं सभी प्रश्नों का समुच्चित जवाब प्रस्तुत किया जाएगा,
देहरादून: अग्निवीर योजना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "अग्निवीर योजना को लेकर मैंने 15 जून 2022 को ट्वीट किया था कि पुलिस समेत जितने भी हमारे राज्य में काम करने वाले विभाग हैं उनमें अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे और आरक्षण का प्रावधान करना होगा तो मंत्रिमंडल में निर्णय करके आरक्षण का भी प्रावधान करेंगे।"
#WATCH देहरादून: अग्निवीर योजना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "अग्निवीर योजना को लेकर मैंने 15 जून 2022 को ट्वीट किया था कि पुलिस समेत जितने भी हमारे राज्य में काम करने वाले विभाग हैं उनमें अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे और आरक्षण का प्रावधान करना होगा तो… pic.twitter.com/oWeZ27iJUY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
देहरादून: अग्निवीर योजना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "अग्निवीर योजना को लेकर मैंने 15 जून 2022 को ट्वीट किया था कि पुलिस समेत जितने भी हमारे राज्य में काम करने वाले विभाग हैं उनमें अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे और आरक्षण का प्रावधान करना होगा तो मंत्रिमंडल में निर्णय करके आरक्षण का भी प्रावधान करेंगे।"
कोलकाता: TMC की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "तृणमूल कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके 38% निर्वाचित सांसद महिलाएं हैं। चुनावों से पहले, कई लोग राजनीति में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का दावा करते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने 38% महिला प्रतिनिधियों को सुनिश्चित किया।"
कोलकाता: TMC की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों। आप(अखिलेश यादव) यहां आए, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं। मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करना चाहूंगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल दिखाया है... मैं आपके साथ सहमत हूं कि दिल्ली में सरकार ने एजेंसी लगाकर, चुनाव आयोग को लगाकर जो सरकार लाई गई है, वह सरकार स्थिर नहीं है, वह सरकार कभी भी जा सकती है..."
कोलकाता: TMC की शहीद दिवस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जब हम देश की राजनीति को देखते हैं तो आज की चुनौती बढ़ी है। सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं। जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं... बंगाल में आपने भाजपा को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपके साथ मिलकर पीछे छोड़ दिया। ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं। दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है। वो सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे।"
कोलकाता: शहीद दिवस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "जिन्होंने कहा था अबकी बार 400 पार, वे 240 पर ही रुक गए। जिन्होंने बंगाल में कहा था कि अबकी बार 200 पार उन्हें जनता और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 70 पर रोक दिया है। भाजपा के पास ED-CBI-IT जैसी सभी एजेंसियां हैं लेकिन तृणमूल के पास जनता जनार्दन और तृणमूल कर्मी हैं।"
दिल्ली: सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "आने वाले बजट सत्र में किन विषयों पर चर्चा होनी चाहिए उसके लिए एक बैठक बुलाई गई। हर सत्र के पहले ऐसी बैठक बुलाई जाती है। ये बजट सत्र है। सरकार तीसरी बार आने के बाद मुख्य कार्यों को लेकर ये पहला सत्र होगा। बजट आने वाला है। सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए। कई पार्टियों ने राज्यों के विषय के बारे में भी बात की।"
बोधगया, बिहार: बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ इंडिया ब्लॉक द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "INDIA गठबंधन के नेताओं को कानून व्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है...घटनाओं पर उचित कार्रवाई की जा रही है...बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है।"
तमिलनाडु: मदुरै में अलाघरकोइल सुंदरराज पेरुमल मंदिर में आदि उत्सव के तहत आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दक्षिणी जिलों से आए और रथ खींचा। इसकी शुरुआत 13 जुलाई को पवित्र ध्वजारोहण के साथ हुई। वीडियो ड्रोन से ली गई है।