प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

There is a possibility of heavy rain in these districts of the state, the Meteorological Department issued an alert

  •  
  • Publish Date - November 7, 2022 / 05:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

heavy rain in rajasthan ; जयपुर: देश के अधिकतर हिस्सों में ग़ुलाबी ठंड ने दस्तक दें दी है। कई राज्यों में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है। तो वही देश के अधिकतर जगहों पर अभी भी बदल बरस रहे है। जल्द ही ये बदल राजस्थान में भी बरसते नजर आने वाले है। जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अनुसार उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर सोमवार को राजस्थान के कई शहरों में भी देखने को मिल रहा है। जयपुर, बीकानेर संभाग में आज आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। जल्द ही ये बदल कल यानी की मंगलवार को उत्तरी राजस्थान के 7 जिलों में हल्की और तेज बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़े: शादी से इनकार करने पर किशोरी की गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

9 नवंबर तक रहेगा सिस्टम का असर

heavy rain in rajasthan ; जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, जो सिस्टम अभी उत्तर भारत में सक्रिय हुआ है, उसका असर 9 नवंबर तक देखने को मिल सकता है। इस सिस्टम से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बारिश-बर्फबारी तो हो ही रही है, राजस्थान में भी 8 नवंबर को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं व अलवर जिलों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के मैदानी इलाकों में सर्दी का असर बढ़ेगा और तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है।