Ramesh Bidhuri Remark : भरे मन से संसद से इस्तीफा दे दूंगा! बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर मचा बवाल, BSP सुप्रीमों की सामने आई प्रतिक्रिया

Ramesh Bidhuri Remark: सांसद दानिश अली ने कहा, “मुझे यकीन है कि लोकसभा स्पीकर कल की घटना का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेंगे।

  •  
  • Publish Date - September 22, 2023 / 04:44 PM IST,
    Updated On - September 22, 2023 / 04:44 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर लोकसभा में हंगामा जारी है। इसी बीच खबर है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें कड़े शब्दों में चेताया है। भाजपा सांसद को भविष्य में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। साथ ही दोबारा इस तरह की बयानबाजी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर अपशब्द कहे थे। उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक चुने हुए सांसद के खिलाफ सदन में ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

read more : Ramesh Bidhuri News : ‘मुझे यकीन है कि लोकसभा स्पीकर उचित कार्रवाई करेंगे’..! BSP सांसद ने लगाई न्याय की गुहार 

स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे-दानिश अली

इसी बीच बसपा सांसद दानिश अली का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा।

भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर विवादित टिप्पणी पर सांसद दानिश अली ने कहा, “मुझे यकीन है कि लोकसभा स्पीकर कल की घटना का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेंगे। मैंने इस पर नोटिस दिया है क्योंकि सब चीज़ रिकॉर्ड पर है… अगर मेरे जैसे चुने हुए इंसान की स्थिति ऐसी है तो आम इंसान की क्या होगी?”

 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी अपनी प्रतिक्रिया

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालांकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है। इसके साथ ही वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी भी मांगी है। लेकिन पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना बेहद ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

राजनाथ सिंह ने भी जताई नाराजगी

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बिधूड़ी के बयान पर निराशा जाहिर की है। सिंह ने कहा कि उन्होंने टिप्पणियां नहीं सुनी हैं और अगर विपक्ष के सदस्यों की भावनाओं का आहत पहुंची है, तो उन्हें डिलीट करने का आग्रह किया है। कांग्रेस सदस्य के सुरेश ने कहा कि वह पहले ही अधिकारी को भाजपा सांसद के बयान को हटाने के लिए कह चुके हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा था, ‘अगर सदस्य के बयान से विपक्ष को दुख पहुंचा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।’ रक्षा मंत्री की तरफ से दी गई प्रतिक्रिया का विपक्ष ने स्वागत किया। कहा जा रहा है कि बिरला ने भी बिधूड़ी से मुलाकात कर बयानों पर आपत्ति दर्ज कराई है। स्पीकर ने भाजपा सांसद से भाषा की मर्यादा को बनाए रखने के लिए कहा है।

बीजेपी सांसद को कारण बताओ नोटिस

इसके बाद सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि भाजपा ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

लोकसभा स्पीकर ने लगाई फटकार

लोकसभा स्पीकर ने भी रमेश बिधूड़ी को उनके बयान के लिए फटकार लगाई है। स्पीकर ने बिधूड़ी को चेताते हुए उन्हें भविष्य में सतर्कता बरतने को कहा है। स्पीकर ओम बिरला ने भाजपा सांसद से सदन में भाषा की मर्यादा बनाए रखने को कहा है। साथ ही सदन की कार्यवाही से अमर्यादित शब्दों को हटा लिया गया है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp