Weather Update: कल होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Weather Update: कल होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 06:32 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 06:34 PM IST

Weather Update/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • भारी बारिश का रेड अलर्ट
  • अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट
  • पर्यटकों की आवाजाही पर भी रोक

देहरादूनः उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है। इसने गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के साथ-साथ कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है और इसके लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है।

Read More: Schools closed News: 12 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने, मौके पर त्वरित कार्रवाई करने और आपात स्थिति में सूचनाओं के तुरंत आदान-प्रदान सहित आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए कहा गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के उपसचिव शिवशंकर मिश्रा द्वारा जिलाधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया कि प्रत्येक पुलिस थाने और चौकी पर आपदा संबंधी उपकरण और वायरलेस सेट तैयार रखे जाएं।

Read More: Vastu Tips for Balcony: बालकनी में रख दें ये तीन पौधे और तीन शुभ चीजें, सुख-समृद्धि और धन-धान्य से भर जाएगा घर! 

पत्र के अनुसार, संबंधित आपदा प्रबंधन अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) सहित विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी अवरोध की स्थिति में सड़क साफ करने का कार्य तुरंत शुरू किया जाए।

Read More: BSNL New Recharge Plan: महंगे रिचार्ज के झंझट से मुक्ति, इस कंपनी ने लॉन्च किया नया प्लान, महज इतने रुपए में हरदिन मिलेगा 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ ये फायदे 

पत्र में कहा गया है कि सभी राजस्व पुलिस उपनिरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने स्थान पर रहने के लिए कहा गया है। इसमें कहा गया कि इस अवधि के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का मोबाइल फोन बंद नहीं रहना चाहिए। पत्र में कहा गया कि मौसम खराब रहने या भारी बारिश के बीच हिमालय के ऊपरी इलाकों में पर्यटकों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इसमें कहा गया है कि भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में आवश्यक यांत्रिक उपकरण पहले से उपलब्ध कराए जाने चाहिए।

किन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है?

नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट किन जिलों में लागू है?

देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

प्रशासन को क्या निर्देश दिए गए हैं?

सभी प्रशासनिक इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने, आपदा उपकरण तैयार रखने, सड़कें तुरंत साफ करने और पर्यटकों की आवाजाही पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।