These facilities will be given to the participants in 'Run for Unity',
नई दिल्ली। Delhi DMRC Run for Unity: ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने वाले लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए 31 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो की रेल सेवाएं तड़के चार बजे शुरू होंगी। डीएमआरसी के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ‘रन फॉर यूनिटी’ 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित की जाती है। पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
Delhi DMRC Run for Unity: डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, “31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ के प्रतिभागियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से तड़के चार बजे से शुरू होंगी। सभी स्टेशनों पर सुबह छह बजे तक हर आधे घंटे पर एक ट्रेन पहुंचेगी।” डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि सुबह छह बजे के बाद दिन भर सामान्य समय सारिणी के अनुसार ट्रेन चलेंगी।