Gujarat Election Result : प्रचंड जीत के बावजूद मंत्री समेत भाजपा के ये सात नेता नहीं बचा पाए अपनी सीट, कहीं कांग्रेस तो कही निर्दलियों से मिली हार

Gujarat Election Result : प्रचंड जीत के बावजूद मंत्री समेत भाजपा के ये सात नेता नहीं बचा पाए अपनी सीट : These seven BJP leaders including the minister could not save their lives

  •  
  • Publish Date - December 8, 2022 / 11:07 PM IST,
    Updated On - December 8, 2022 / 11:56 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के बावजूद राज्य के एक मंत्री समेत पार्टी के सात मौजूदा विधायकों को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बनासकांठा जिले की कांकरेज सीट से विधायक और प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्रौढ़ शिक्षा राज्य मंत्री कीर्तिसिंह वाघेला कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के भाई और कांग्रेस के अमृतजी ठाकोर से हार गए।

Read More : Gujarat Election Results: गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, पीएम मोदी ने बताया क्यों खास हैं BJP के कार्यकर्ता

भाजपा ने इस चुनाव में अपने लगभग 40 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया था। पूर्व कैबिनेट मंत्री और पाटन जिले की चानस्मा सीट से मौजूदा विधायक दिलीप ठाकोर कांग्रेस के दिनेश ठाकोर से करीब 1,300 मतों के मामूली अंतर से हार गए। एक अन्य पूर्व कैबिनेट स्तर के मंत्री बाबू बोखिरिया पोरबंदर सीट पर कांग्रेस के अर्जुन मोधवाडिया से हार गए। विजापुर के विधायक रमन पटेल और खंभात के मौजूदा विधायक महेश रावल भी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वियों से हार गए।

Read More : ‘कट्टरता’ का कॉलेज.. नया चैप्टर! विवादित साहित्य के बाद संदिग्ध फैकल्टी! क्या किसी रणनीति के तहत फैलाई जा रही थी कट्टरता 

आश्चर्यजनक परिणाम में भावनगर जिले की गरियाधर सीट से छह बार के विधायक केशु नाकरानी आम आदमी पार्टी (आप) के सुधीर वघानी से हार गए। वाघोडिया सीट से भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव पार्टी के टिकट से वंचित होने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार थीं, वह भी हार गईं और तीसरे स्थान पर रहीं। एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्रसिंह वाघेला, जो भाजपा के बागी भी हैं, वाघोडिया सीट पर जीत गए, जबकि भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार अश्विन पटेल दूसरे स्थान पर रहे।