जयपुर, आठ जनवरी (भाषा) राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा का तीसरा सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।
आधिकारिक बयान के अनुसार विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को सत्र की तैयारियों की जानकारी ली। देवनानी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
एक बयान में देवनानी ने बताया कि सत्र की शुरुआत राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से होगी।
सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र की अधिसूचना विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा द्वारा आठ जनवरी को जारी की गई।
भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार
राजकुमार