This former player broke silence on Kohli's poor form, said this big thing...

कोहली के खराब फॉर्म पर इस पूर्व खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात…

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : August 10, 2022/7:10 pm IST

Kohli’s poor form : नई दिल्ली- भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली पर उनके फॉर्म को लेकर बयानबाजी खत्म नहीं हो रही है। वहीं अगर देखा जाए तो इंग्लैंड दौरे के बाद विराट को आराम दिया गया है। मगर, एशिया कप 2022 के लिए उन्हें टीम में फिर से सेलेक्ट किया गया है। लगातार उनके फॉर्म को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों से चर्चा हो चुकी हैं। अब इस सूची में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम भी शामिल हो गया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, उड्डयन मंत्रालय ने की ये बड़ा ऐलान

Kohli’s poor form : जयवर्धने ने कहा है कि विराट शानदार खिलाड़ी हैं और इस तरह के दौर से कैसे बाहर आना है, वह भली- भांति से जानते हैं। कोहली और पूरी फिटनेस हासिल करने वाले सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्य टीम में वापसी की है। एशिया कप दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर के मध्य खेला जाएगा। बता दें कि विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। यही नहीं कोहली इंग्लैंड दौरे में सभी फॉर्मेट की छह पारियों में कुल मिलकर महज 76 रन बना सके थे। जयवर्धने ने ‘ICC रिव्यू’ के शो में कहा कि, ‘विराट अभी जिस दौर से गुजर रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, मगर वह शानदार खिलाड़ी है। मेरा मानना है कि विराट के पास इस दौर से बाहर निकलने के लिए तमाम साधन हैं।’ उन्होंने कहा कि, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस खराब दौर से उबरने में कामयाब होंगे। फॉर्म अस्थायी होती है जबकि आपका कौशल स्थायी।’ एशिया कप 2022 में पूरा देश कोहली पर उम्मीद लगाए हुए है कि वह अपनी पुरानी वाली फॉर्म में वापस आए तो कि अपनी बल्लेबाजी से सामने वाली टीम के होश उडा दें।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें