ओमिक्रॉन का ये है सबसे पहला लक्षण, मरीजों में दिखा बदलाव, संक्रमण बढ़ने से पहले आप हो जाएं अलर्ट

New variant Omicron first symptom : अब मरीजों में अलग ही लक्षण देखे जा रहे हैं जो ये संकेत दे है कि मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित है।

ओमिक्रॉन का ये है सबसे पहला लक्षण, मरीजों में दिखा बदलाव, संक्रमण बढ़ने से पहले आप हो जाएं अलर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: December 27, 2021 12:31 pm IST

नई दिल्ली। New variant Omicron first symptom  : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अब बढ़ने लगे हैं। तेजी से राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 500 के पार हो चुकी है। इस बीच अब मरीजों में अलग ही लक्षण देखे जा रहे हैं जो ये संकेत दे है कि मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित है।

यह भी पढ़ें : शीतकालीन छुट्टी और नए साल का जश्न मनाने चित्रकोट समेत बस्तर के पर्यटन स्थल में उमड़ी सैलानियों की भीड़

दक्षिण अफ्रीका के हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ओमिक्रॉन का एक शुरुआती लक्षण अब तक सामने आए वेरिएंट से बिलकुल अलग है। मरीज इस पर ध्यान देकर पहले ही संक्रमण को बढ़ने से रोक सकता है। बता दें कि ओमिक्रॉन और डेल्टा मरीजों में शुरूआती लक्षण समान है। लेकिन डेल्टा तेजी से संक्रमित की जान लेने की क्षमता ज्यादा थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस ने वीर सैनिकों को किया सम्मानित, PCC चीफ मोहन मरकाम ने कही ये बात

New variant Omicron first symptom  : वहीं ओमिक्रॉन की बात करें तो अब तक सामने आए परिणामों में डेल्टा से कम खतरनाक है। हालांकि ये ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है। वहीं ओमिक्रॉन का सबसे पहला लक्षण जो सामने आए हैं वो आपकी आवाज में दिखाई दे सकता है। अगर आप चिल्ला नहीं रहे हैं और ना ही तेज आवाज में कोई गाना गा रहे, फिर भी आपकी आवाज लोगों को कर्कश और फटी-फटी लग रही है तो ये ओमिक्रॉन का सबसे शुरुआती लक्षण हो सकता है।

यह भी पढ़ें : उपभोक्ताओं ने कीड़े लगे चावल, आटा के जैसा शक्कर लेने से किया इंकार, अफसरों पर लगाया मिलीभगत का आरोप

New variant Omicron first symptom  : आपकी आवाज फटी-फटी या गला बैठा हुआ भी महसूस हो सकता है. ये आपके गले में चुभन की शुरुआत हो सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये ओमिक्रॉन के पहले लक्षणों में से एक है। इसके आलवा बहती नाक, बंद नाक, सिर दर्द, थकान, छींक आना, रात में पसीना और शरीर में दर्द होना जैसे ओमिक्रॉन के अन्य शुरुआती लक्षण हैं।

यह भी पढ़ें : प्यार साबित करने के लिए बॉयफ्रेंड करता था ऐसी डिमांड, परेशान होकर नर्सिंग छात्रा ने कर ली खुदकुशी

ओमिक्रॉन के लक्षणों पर स्टडी करने वाले टिम स्पेक्टर ने बताया है कि हमें एक संदेश मिल रहा है कि लोगों को कोविड के साथ गले में खराश हो रही है, ये खराश थोड़ी असामान्य है और इसे पहले नहीं देखा गया है। ये गले में एक अलग जगह पर, अलग तरीके से महसूस हो रहा है। हम इस पर कुछ और शोध कर रहे हैं ताकि इस लक्षण को आम कोल्ड वायरस के लक्षणों से अलग किया जा सके।

यह भी पढ़ें :  कैबिनेट के फैसले पर राज्यपाल ने लगाई मुहर, वापस लिया गया पंचायत चुनाव अध्यादेश


लेखक के बारे में