यह अमेरिकी दबाव के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के किसान समर्थक रुख का समर्थन करने का समय है:जाखड़

यह अमेरिकी दबाव के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के किसान समर्थक रुख का समर्थन करने का समय है:जाखड़

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 08:09 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 08:09 PM IST

चंडीगढ़, 17 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने रविवार को किसानों समेत सभी हितधारकों से राजनीति को एक तरफ रखकर ‘राष्ट्रीय हित’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े होने की अपील की।

उन्होंने यह अपील देश के किसानों के पक्ष में अमेरिका के दबाव के बावजूद भारतीय बाजारों में अमेरिकी कृषि उत्पादों को अनुमति नहीं देने के मोदी के ‘दृढ़ रुख’ का समर्थन करते हुए की।

जाखड़ ने यहां जारी एक बयान में कहा कि अमेरिका खुद को ‘‘वैश्विक नियंता’’ समझता है और उसने भारत पर भारी शुल्क लगाया है।

पंजाब भाजपा के नेता ने कहा कि मोदी जानते हैं कि अमेरिकी कृषि उत्पादों को भारत में आने की अनुमति देने से भारतीय किसान बर्बाद हो जाएंगे, इसलिए उन्होंने इस दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया है।

जाखड़ ने रेखांकित किया कि ऐसे समय में जब प्रमुख वैश्विक शक्तियां अमेरिकी मांगों के आगे झुक गई हैं, मोदी ने भारतीय किसानों के हितों को प्राथमिकता दी और भारतीय बाजारों को अमेरिका के लिए खोलने से इनकार कर दिया।

उन्होंने किसानों और किसान संगठनों से अपील करते हुए कहा कि यह समय राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री के साथ मजबूती से खड़े होने का है, ताकि वे और भी अधिक दृढ़ संकल्प के साथ किसानों के अधिकारों के लिए लड़ सकें।

प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को स्पष्ट किया था भारत किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि वह उनकी रक्षा के लिए दीवार की तरह खड़े हैं।

जाखड़ ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा भूमि समेकन नीति को वापस लेने के हालिया कदम का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल भाजपा ही थी जिसने किसानों की भूमि की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया और नीति के खिलाफ जनमत तैयार किया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह उन लोगों की पहचान करने का समय है जो राजनीतिक फायदे के लिए ‘‘किसानों का दोहन’’ करते हैं, जबकि उनके लिए कुछ खास नहीं करते।

जाखड़ ने कहा कि इसके विपरीत, भाजपा ने पंजाब में भूमि अधिग्रहण नीति के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया और किसानों के साथ मजबूती से खड़ी रही।

भाषा धीरज संतोष

संतोष