इस मुस्लिम गायिका का गाना रिलीज होते ही मिले लाखों व्यूज, खूब पसंद कर रहे लोग, क्या आपने सुना
This Muslim singer's song got millions of views as soon as it was released, people are very fond of it, did you hear
Muslim singer’s song got millions of views as soon as it was released:दिल्ली : देश भर में हर हर शंभू गाने से मशहूर हुई सिंगर फरमानी नाज का हाल ही में एक नया गाना वायरल हो रहा है। फरमानी के इस ब्रैंड न्यू जन्माष्टमी भजन का नाम है दीवानी दीवानी। हाल ही में रिलीज़ हुआ यह गाना सुन कर लोगों के अंदर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इस गाने को रिलीज़ के एक दिन के अंदर लाखों व्यूज मिल चुके है। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रिलीज़ हुआ यह गाना लोगों के लिए एक तोहफे से काम नहीं है। फरमानी की आवाज में ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वही इस गाने के लिरिक्स राज हिंडसन और अनुज मुलहेड ने लिखा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
फरमानी नाज का दूसरा गाना हुआ रिलीज़
Muslim singer’s song got millions of views as soon as it was released: आपको बता दें कि हर हर शंभू गाना जब रिलीज़ हुआ था, तब वीडियो में फरमानी नाज गाने को एन्जॉय करते हुए नज़र आ रही थी , वही दीवानी दीवानी गाने में फरमानी कृष्ण भक्ति में डूबी नजर आ रही है। वही दोनों गाने के दैरान फ़रमानी ने कपड़ो को भारतीय संस्कृति के हिसाब से पहना हुआ था। जिसमे वो काफी अच्छी लग रही है । वही हर हर शंभू गाने के हिट होने के बाद फरमानी को बिगबॉस सीज़न 16 के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन अभी तक फरमानी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है, इस बात कि पुष्टि खुद फरमानी के भाई ने की है। इसी के साथ साथ फरमानी नाज़ रिययालटी शो इंडियन आइडल 2021 में परफॉर्म भी कर चुकी हैं।
यह भी पढ़े: ‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील

Facebook



