Yusuf Pathan: पूर्व क्रिकेटर और सांसद युसूफ पठान पर लगा ये गंभीर आरोप, नगर निगम ने थमाया नोटिस, जानें पूरा मामला
पूर्व क्रिकेटर और सांसद युसूफ पठान पर लगा ये गंभीर आरोप, This serious allegation was made on former cricketer and MP Yusuf Pathan
वडोदरा: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) शासित वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हाल ही में बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा सांसद चुने गए यूसुफ पठान को कथित तौर पर एक भूखंड पर अतिक्रमण करने के लिए नोटिस जारी किया है। हालांकि पठान को छह जून को नोटिस दिया गया था, लेकिन वीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष शीतल मिस्त्री ने बृहस्पतिवार को मीडिया को इस बारे में जानकारी दी। इससे पहले दिन में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पार्षद विजय पवार ने इस मुद्दे को उठाया था। पवार ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने 2012 में पठान को प्लॉट बेचने के वीएमसी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था लेकिन नवनिर्वाचित सांसद ने एक चहारदीवारी का निर्माण करके प्लॉट पर अतिक्रमण कर लिया है।
Read More: छत्तीसगढ़ में शर्मसार करने वाली घटना, चीखती चिल्लाती रही महिला, 6 दरिंदे रातभर मिटाते रहे हवस
पवार ने कहा कि पठान के प्रति मेरे मन में द्वेष नहीं है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि टीपी 22 के तहत तंदलजा क्षेत्र में वीएमसी का एक आवासीय भूखंड है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में पठान ने वीएमसी से इस भूखंड की मांग की थी क्योंकि उनका आवास जो उस समय निर्माणाधीन था, इससे सटा हुआ था। पवार ने कहा कि पठान ने 57000 स्क्वायर मीटर की दर से मूल्य चुकाने का प्रस्ताव दिया था। पवार ने कहा कि वीएमसी ने उस समय आम सभा की बैठक में इस संबंध एक प्रस्ताव पारित कर दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी। ऐसे मामलों में राज्य सरकार ही अंतिम प्राधिकारी होती है।
उन्होंने कहा कि प्रस्ताव खारिज होने के बाद वीएमसी ने भूखंड के चारों और दीवार नहीं बनाई। पवार ने कहा कि उन्हें पता चला कि पठान ने भूखंड के चारो और दीवार का निर्माण करा अतिक्रमण कर लिया है। मिस्त्री ने कहा कि कथित अतिक्रमण के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है। मिस्त्री ने कहा, ‘हाल ही में हमें उनके द्वारा परिसर में दीवार बनाने के बारे में कुछ शिकायतें मिली थीं। इसलिए छह जून को हमने पठान को नोटिस भेजा और उनसे सभी अतिक्रमण हटाने को कहा। हम कुछ सप्ताह तक इंतजार करेंगे और फिर कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे। यह जमीन वीएमसी की है और हम इसे वापस लेंगे।’
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



