Aniruddhacharya Video | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Aniruddhacharya Video कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर विवादों में हैं और इस बार मामला कुछ ज़्यादा ही गर्म हो गया है। दरअसल, उन्होंने अपने बयान में 14 साल की लड़कियों की शादी करने के लिए कहा था। उनके इस बयान के बाद अब काफी विवाद हुआ। कई जगहों पर महिलाओं ने उनका पुतला फूंककर विरोध किया है। इसी बीच अब उनका एक इंटरव्यूव सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Aniruddhacharya Video दरअसल, एक महिला ने अनिरुद्धाचार्य के मुंह पर कालिग पोतने की बात की थी। जिसके सवाल पर अनिरुद्धाचार्य ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा को वो अपना इष्ट बना लें और छांगुर बाबा की पूजा करें और हमारे मुंह पे कालिक पोते।
उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा को उनसे बोले कि आपने छांगुर बाबा के बारे में क्या विचार है? तो आप भी उनसे मंत्र ले लो गुरु दीक्षा ले लो उनका सत्संग करा लो घर पे हम है। छांगुर बाबा जैसों का विरोध उसके कालिक नहीं पोतेंगें हम और अनिरुद्धाचार्य को कालिक पोतेंगे। ठीक है तो बोले छांगुर बाबा से जाओ सत्संग करों।
#WATCH | “जिनको मेरी बातें पसंद नहीं वह छांगुर बाबा से कथा करवाएं” : कथावाचक अनिरुद्धाचार्य #AniruddhacharyaJi #SanatanDharma #NariShakti #SpiritualLeader #GauriGopalAshram #BhagwatKatha #HinduValues #WomenEmpowerment #Spirituality #ExclusiveInterview
देखिए ये Exclusive LIVE… pic.twitter.com/Dhl9ahXsfl
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) August 8, 2025