जानवरों की बलि देने में ये मंदिर दुनिया भर में चर्चा, 48 घंटे में 30 हजार की बलि | This temple is famous worldwide for sacrificing animals

जानवरों की बलि देने में ये मंदिर दुनिया भर में चर्चा, 48 घंटे में 30 हजार की बलि

जानवरों की बलि देने में ये मंदिर दुनिया भर में चर्चा, 48 घंटे में 30 हजार की बलि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : December 5, 2019/11:34 am IST

जानवरों की बलि देने के लिए दुनिया में एक ऐसा मंदिर है जहां हर पांच साल में हजारों पशुओं की बलि दी जाती है। बता दें कि 48 घंटे में 30 हजार जानवरों की बलि देने का रिकार्ड है। दक्षिणी नेपाल के काठमांडू से 100 किलोमीटर दूर बैरियापुर में स्थित गढ़ीमाई मंदिर हर पांच साल में दो दिन चल चलने वाले मेला में हजारों पशुओं की बलि दी जाती है।

Read More News:सच्चिदानंद उपासने के बाद जिला मोर्चा की अध्यक्ष शैलेंद्री परघनिया क…

हर पांच साल में लगने वाला मेला शुरू हो गया है। दो ही दिन तक चलने वाले इस मेले के बाद गढ़ीमाई दुनिया का सबसे बड़ा बूचड़खाना बन गया। यह उत्सव शक्ति की देवी गढ़ीमाई के सम्मान में आयोजित होता है। इसमें नेपाल के साथ ही भारत से लाखों लोग भाग लेते हैं। इस बार यह उत्सव मंगलवार और बुधवार को मनाया गया।

Read More News: कोचिंग संस्थान में विवाद, 12 छात्रों ने मिलकर एक को पीटा

बता दें कि जानवरों की बलि के खिलाफ आवाज भी उठाई गई और मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की लेकिन कोर्ट ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। आलम ऐसा है कि हर पांच साल में पशुओं की बलि की संख्या बढ़ती जा रही है।

Read More News:युवती ने की खुदकुशी की कोशिश, तालाब में लगाई छलांग, ऐसे बची जान