सच्चिदानंद उपासने के बाद जिला मोर्चा की अध्यक्ष शैलेंद्री परघनिया का बगावती तेवर, कहा- रिश्तेदारों को टिकट बांट रही है पार्टी | BJP women wing district President Shailendri Parganiha Rebellious attitude against party

सच्चिदानंद उपासने के बाद जिला मोर्चा की अध्यक्ष शैलेंद्री परघनिया का बगावती तेवर, कहा- रिश्तेदारों को टिकट बांट रही है पार्टी

सच्चिदानंद उपासने के बाद जिला मोर्चा की अध्यक्ष शैलेंद्री परघनिया का बगावती तेवर, कहा- रिश्तेदारों को टिकट बांट रही है पार्टी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : December 5, 2019/9:03 am IST

रायपुर: नग​रीय निकाय के उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने के साथ ही भाजपा में दो फाड़ की स्थिति पैदा हो गई है। अब तक प्रदेश के अन्य शहरों से विरोध की खबरें आ रही थी, लेकिन अब प्रदेश की राजधानी रायपुर से बगवात के सूर तेज होने लगा है। भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने के बाद महिला जिला मोर्चा की अध्यक्ष शैलेंद्री परघनिया का बगावती तेवर सामने आया है। महिला कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय पर निकाला है और वे भाजपा कार्यालय में प्रदर्शन पर उतर आईं हैं।

Read More: लोकवाणी की पांचवी कड़ी का प्रसारण 8 दिसम्बर को, ‘आदिवासी विकास हमारी आस‘ पर होगी बात

शैलेंद्र परघनिया ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी महिलाओं और लंबे समय से कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर रिश्तेदारों को टिकट बांटने में लगी हुई है। वहीं, पार्टी में 20 साल से सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि साल से सक्रिय होने के बावजूद टिकट नहीं मिला। बीजेपी की टिकट वितरण प्रणाली से महिला कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं।

Read More: विधानसभा उपाध्यक्ष व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में भानुप्रतापुर नगर पंचायत के उम्मीदवार दाखिल करेंगे नामांकन

गौरतलब है कि महिला विंग से पहले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिनंद उपासने ने भी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ने कहा है कि रायपुर की 66 सीट में से 20 सामान्य सीट है। लेकिन पार्टी ने एसटी-एससी और पिछड़े वर्ग के लोगों को टिकट दिया है। प्रवक्ता उपासने ने चयन समिति की बैठक में इस बात को लेकर आपत्ति जताई थी।

Read More: एक-एक रुपए का सिक्का लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते-गिनते अधिकारी हो गए हलाकान

 
Flowers