मोहल्ले में खाली पड़े जगह में मिले हजारों कंडोम के पैकेट, लोग चुपचाप उठाकर चलते बने

Thousands of condom packets found in the field : कुछ लोग चुपके से नजर बचाकर कंडोम जेब में डालकर वहां से चलते बने

  •  
  • Publish Date - March 22, 2022 / 07:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक मोहल्ले के खाली जगह में हजारों कंडोम के पैकेट मिले। जब आते-जाते लोग को इसके बारे में पता चला तो हैरानी हुई। वहीं हैरानी के बीच कुछ लोग चुपके से नजर बचाकर कंडोम जेब में डालकर वहां से चलते बने।

यह भी पढ़ें: Gold price today : अब सोने के भाव में आई तेजी, प्रति 10 ग्राम का दाम हुआ इतना

बता दें कि यह पूरा मामला पीलीभीत शहर के नखासा मोहल्ले का है। खुले में कंडोम के हजारों पैकेट मिलने के करीब एक दिन बाद स्वास्थ्य विभाग को इसकी खबर लगी। जिसके बाद विभाग खानापूर्ति करते हुए कुछ डिब्बों को उठाया।

यह भी पढ़ें: TMC नेता की हत्या के बाद बीरभूम में भड़की हिंसा ने मकानों में लगाई आग, 8 लोग जिंदा जले, इलाके में तनाव

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहल्ले के खाली जगह में कंडोम का ढेर देख लोग हैरत में पड़ गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई। इस बीच कंड़ोम के पैकेट की जांच की तो देखा कि एक्सपायर डेट साल 2024 की थी।

यह भी पढ़ें:  हवाई सफर हुआ महंगा.. सभी व्‍यस्‍त रूट्स पर दोगुना हुआ किराया , देखें अब कितना देना होगा

खुले में मिले कंडोम के पैकेट पर नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (NACO) और HIV हेल्पलाइन नंबर 1097 के साथ ही गवर्नमेंट ऑफ इंडिया फ्री सप्लाई नॉट फॉर सेल भी लिखा हुआ था। जिसके यह साफ हो गया कि ये कंडोम बेचने के लिए नहीं बल्कि लोगों को मुफ्त देने के लिए था। वहीं लापरवाही के चलते इसे खुले में फेंक दिया गया। अब ऐसे में सवाल उठ रह हैं कि आखिरकार वहां पर हजारों कंडोम के पैकेट को किसने और क्यों फेंका।

यह भी पढ़ें:  35 हजार अस्थायी कर्मचारी होंगे परमानेंट, कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग से भर्ती होगी बंद, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान