‘आप’ के तीन विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित

‘आप’ के तीन विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित

‘आप’ के तीन विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित
Modified Date: January 9, 2026 / 01:43 pm IST
Published Date: January 9, 2026 1:43 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के तीन विधायकों संजीव झा, जरनैल सिंह और कुलदीप कुमार को शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सदन में तख्ती लेकर घूमने वाले किसी भी सदस्य को मार्शल की मदद से बाहर निकाल दिया जाएगा। इससे पहले झा, सिंह और कुमार को कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में शीतकालीन सत्र से तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था।

विधानसभा की कार्यवाही दो दिनों तक पूरी तरह बाधित रहने के बाद शुक्रवार को फिर से शुरू हुई। भाजपा ने विपक्ष की नेता आतिशी पर गुरु तेग बहादुर का अपमान करने का आरोप लगाया था जिसके कारण विधानसभा की कार्यवाही बाधित रही थी।

 ⁠

बैठक शुरू होने पर, सदस्यों ने नियम 280 के तहत अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित मुद्दे उठाए और जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने शहर में जल आपूर्ति पर एक बयान दिया।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2025-26 के लिए अनुदान हेतु पूरक मांगें प्रस्तुत कीं, जिन्हें सदन में ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत दिल्ली विनियोग विधेयक, 2026 भी सदन द्वारा पारित कर दिया गया।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में