पंजाब: पठानकोट में तीन एके-47 राइफल, दो पिस्तौल और कारतूस बरामद
पंजाब: पठानकोट में तीन एके-47 राइफल, दो पिस्तौल और कारतूस बरामद
पठानकोट, 17 जनवरी (भाषा) पंजाब पुलिस ने शनिवार को यहां नरोट जैमल सिंह के सीमावर्ती क्षेत्र में तीन एके 47 राइफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार राज्य में सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने के लिए हथियारों की यह खेप भेजने के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का हाथ था।
पुलिस उप महानिरीक्षक (सीमा क्षेत्र) संदीप गोयल ने बताया कि हथियारों के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नरोट जैमल सिंह क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी अभियान के बाद पठानकोट पुलिस की एक टीम ने तीन एके 47 राइफल, पांच मैगजीन, दो पिस्तौल (एक तुर्की में बनी और दूसरी चीन में बनी) और 98 कारतूस बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि आईएसआई समर्थित आतंकवादी रिंदा के खिलाफ नरोट जैमल सिंह थाने में विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच चल रही है।
भाषा
शुभम राजकुमार
राजकुमार

Facebook


