युवक को बंधक बनाकर पीटा, उसकी बहन के साथ की गंदी हरकत, आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने, उसकी बहन के साथ अभद्रता करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 9, 2022 / 11:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

जयपुर, नौ नवंबर (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले के लांबा हरिसिंह थाना क्षेत्र में एक युवक को कथित तौर पर बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने, जूतों की माला पहनाने और उसकी बहन के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि घटना सात अक्टूबर (शुक्रवार) को घटित हुई है और पीड़ित की ओर से आठ आरोपियों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज करवाया गया है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थानाधिकारी भागीरथ सिंह ने बुधवार को बताया कि पीड़ित युवक कालू की ओर से इस संबंध में आरोपी नवरतन, उसकी पत्नी, बेटे शंकर, बेटी सावित्री समेत अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 342, 354 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी नवरतन के बेटे शंकर, दामाद पारस और पारस के भाई हेमराज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सिंह ने बताया कि टोंक के टोडा रायसिंह के मुंडिया कला निवासी कालू नवरतन लाल की 21 वर्षीय अविवाहित बेटी के साथ पिछले 10-12 दिनों से रह रहा था। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि पीड़ित को पंचों ने भी जुर्माना सहित अन्य शर्तें मानने को कहा था।

भाषा कुंज शफीक

शफीक