सिरोही जिले में कांस्टेबल की हत्या करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

सिरोही जिले में कांस्टेबल की हत्या करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 11, 2024 / 12:39 AM IST,
    Updated On - March 11, 2024 / 12:39 AM IST

जोधपुर, 10 मार्च (भाषा) राजस्थान के सिरोही जिले में दो पक्षों के बीच झड़प के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना गांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा था जिस दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया और कांस्टेबल निरंजन सिंह ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की तो कुछ व्यक्तियों ने कथित रूप से चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि इस बाबत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश जारी है।

सिरोही जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

राज्य सरकार ने सिंह के परिवार के लिए विशेष सहायता पैकेज की घोषणा की है जिसके तहत विभागीय परिलाभों सहित कुल 1.35 करोड़ रुपये कांस्टेबल के परिवार को मिलेंगे।

भाषा नोमान शफीक

शफीक